अपराध: बिहार सहरसा में इनामी अपराधी के साथ पांच अन्य गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

अपराध: बिहार सहरसा में इनामी अपराधी के साथ पांच अन्य गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

बिहार के सहरसा में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की एक विशेष टीम और मधेपुरा पुलिस की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर सहरसा जिले के वांछित अपराधी प्रवीण कुमार उर्फ कारी यादव को गिरफ्तार किया है। इस दौरान उसके पांच सहयोगियों की भी गिरफ्तारी की गई है।

 

इनके पास से कई हथियार भी बरामद किए गए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार कारी यादव पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था।बताया गया कि मधेपुरा पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी नगर थाना क्षेत्र में किसी मिनिस्टर नाम के व्यक्ति को गोली मारकर हत्या करने की योजना बना रहे हैं।

 

उक्त सूचना के तहत बिहार एसटीएफ की एक टीम एवं मधेपुरा जिला पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए योजना में शामिल सभी अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया तथा हत्या की योजना विफल की गई। कारी यादव के साथ जिन अपराधियों की गिरफ्तारी की गई उनमें मधेपुरा सदर निवासी भूपेंद्र यादव, सुपौल जिला निवासी रमेश यादव, रतनपुर निवासी दिनेश यादव, सौर बाजार निवासी पप्पू कुमार और दुबही चमड़ाही, थाना सौर बाजार निवासी दिलखुश कुमार शामिल हैं।

 

इस संदर्भ में मधेपुरा नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, इनके पास से तीन देसी कट्टा, दो मास्केट तथा कारतूस बरामद किए गए हैं। इसके अलावा इनके पास से दो मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिल भी जब्त किए गए हैं।

 

अपराधी प्रवीण कुमार उर्फ कारी यादव के खिलाफ सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा जिला के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी, लूट एवं डकैती सहित 11 कांड दर्ज हैं और सभी मामलों में पुलिस को इसकी तलाश थी। पुलिस पकड़े गए अन्य लोगों के भी अपराधिक इतिहास का पता लगा रही है। गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़े

हाजीपुर में 2 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार:छपरा में ICICI बैंक लूट की योजना नाकाम, मैसेंजर चैट से हुआ खुलासा

बेतिया में कोढ़ा गैंग के 2 बदमाश गिरफ्तार:डिक्की से चोरी किए एक लाख में से 38 हजार, कट्टा और चोरी की बाइक बरामद

गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा, पूरे 7 अपराधियों की भूमिका आई सामने, जानिए डिटेल

बेतिया में कोढ़ा गैंग के 2 बदमाश गिरफ्तार:डिक्की से चोरी किए एक लाख में से 38 हजार, कट्टा और चोरी की बाइक बरामद

पटना रेल पुलिस ने फर्जी आर्म्स लाईसेंस का किया खुलासा, 5 शातिरों को किया गिरफ्तार

बिहार के छूटे वोटरों को मिलेगा मौका-चुनाव आयोग

क्या बिहार में गलत वोट डालने दिए जाएं-चुनाव आयोग

सीवान डीएम ने डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों का निष्‍पादन करने का दिया निदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!