क्राइम की खबरें : गया में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, एक व्यक्ति घायल

क्राइम की खबरें : गया में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, एक व्यक्ति घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के गया में बैखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। गोली लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। घायल को तत्काल इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के न्यू पहाड़तल्ली की बताई जा रही है। घटना से इलाके में दहशत फैल गई। मृतक बुजुर्ग की पहचान सलाउद्दीन अंसारी के रूप में हुई है।

घटना की जानकारी के बाद मुफस्सिल थाने की पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। बताया जा रहा है कि चार दिन पहले एक समुदाय के एक युवक का मोबाइल लूट लिया गया था। जिसको लेकर लोगों ने संदेह के आधार पर चार युवकों की पिटाई कर दी थी। इसके बाद से ही इलाके में तनाव पैदा हो गया था।

गया में बुजुर्ग की गोली मार कर हत्या गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बुधवार शाम लगभग सात बजे तीन दर्जन से ज्यादा लड़के राम नगर रोड नंबर 1, मस्जिद वाली गली पहुंचे। यहां पर उन्होंने पथराव के साथ फायरिंग शुरू कर दी। इस क्रम में दो लोगों को गोली लगी।

जिसमें गोली लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। वहीं, दूसरे का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस कार्रवाई जुटी है और जांच जारी है।

 

मधेपुरा में लूट के दौरान अपराधियों ने व्यपारी को मारी गोली

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार में मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नाढी खाड़ी में अपराधियों ने गोली मारकर एक व्यापारी को घायल कर दिया ।पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि अपराधियों ने एक व्यापारी को गोली मार दी। गोली लगने से व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल व्यापारी की पहचान बकरा व्यापारी छोटू मियां के रूप में किया गया है। हालांकि, आक्रोशित ग्रामीणों ने खदेड़ कर एक अपराधी को हथियार के साथ दबोच लिया जबकि अन्य अपराधी भागने में सफल हो

 

लोडेड पिस्टल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, जेल

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

पूर्णिया जिले के  सरसी थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान बाइक सवार दो युवकों को अवैध हथियार व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सरसी थानाध्यक्ष मनीष चंद्र यादव ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में सरसी थाना क्षेत्र के जियनगंज वार्ड 4 निवासी मनीष कुमार उर्फ बुटन यादव एवं केनगर थाना क्षेत्र के प्रसादपुर वार्ड 1 निवासी सुभाष कुमार शामिल है। उन्होंने बताया कि रात्रि गश्ती दल पदाधिकारी के द्वारा एनएच 107 स्थित लिबड़ी पुल के पास वाहन चेकिंग किया जा रहा था। इसी दौरान एक मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति वाहन चेकिंग करते पुलिस को देखकर अपनी बाइक घुमाकर सरसी के तरफ भागने लगा। गश्ती पुलिस भाग रहे बाइक सवार युवकों का पीछाकर पारसमणी मोड़ के पास पकड़ लिया।

यह भी पढ़े

महाराणा प्रताप देश के लिए सब कुछ न्योछावर कर दिया

आईसीएमआर:अधिकतर लोग खराब खानपान के कारण बीमारी का शिकार होते है

दरौली के तरीवनी में  एनडीए कार्यकर्ता  की हुई बैठक में विजयी लक्ष्‍मी को विजयी बनाने का हुआ अपील

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!