राहगीर से लूट मामले में अपराधी गिरफ्तार, प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सीतामढ़ी जिला के पुपरी थाना क्षेत्र के शाहपुर में एक राहगीर से लूट की घटना को अंजाम देते एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में राहगीर बाजपट्टी थाना क्षेत्र के मदारीपुर निवासी शादाब के आवेदन पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं, गिरफ्तार अपराधी आवापुर निवासी मो मंसूर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
प्राथमिकी में बताया गया है कि शादाब प्रदेश से अपने घर लौट रहा था. शादाब आवापुर स्टेशन पर उतरकर पैदल घर जा रहा था. इसी क्रम में शाहपुर में बाइक पर सवार दो अपराधी उसे घेरकर उसके जेब से 18 हजार 500 रुपया छीन लिया. विरोध करने पर बदमाश ने चाकू से हमला कर उसे जख्मी कर दिया.
हल्ला होने पर लोगों के सहयोग से एक अपराधी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, एक अन्य अपराधी भागने में सफल रहा. पकड़ाए अपराधी की पहचान आवापुर निवासी मो मंसूर के रूप में की गयी है. भागे हुए अपराधी की पहचान शाहनवाज के रूप में की गयी है. पुलिस गिरफ्तार मो मंसूर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
यह भी पढ़े
दुर्गा पूजा को लेकर ईशुआपुर थानान्तर्गत किया गया फ्लैग मार्च
एशिया कप 2025 जीतकर कोच गौतम गंभीर ने रचा इतिहास
एशिया कप 2025 को तनातनी के लिए याद किया जाएगा
हमारे देश का नेता खुद फ्रंट फुट पर खेलता है- सूर्यकुमार यादव
फाइनल में पाकिस्तान की हार के बाद ऑपरेशन सिंदूर फिर से चर्चा में है