बिहटा में हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार:किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में था, दो फरार बदमाशों को भी पकड़ा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

पालीगंज अनुमंडल के खीरीमोर थाना पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान अशोक कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ा।
बताया जा रहा है कि वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था और हथियार के बल पर समाज में भय का माहौल बनाता था।पटना पश्चिम सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि पालीगंज अनुमंडल के खीरीमोर थानाक्षेत्र के तारणपुर गांव निवासी अशोक कुमार हथियार रखकर समाज में डर का माहौल बना रहा है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।
सूचना के सत्यापन को लेकर खिरिमोर थानाध्यक्ष की ओर से गांव में छापेमारी की गई और मौके से अशोक कुमार को गिरफ्तार किया गया है। आर्म्स एक्ट में 2 गिरफ्तार अशोक के पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है।
फिलहाल गिरफ्तार अशोक कुमार से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं, दूसरा मामला पालीगंज थाना का है।जहां पालीगंज थाना की पुलिस की ओर से आर्म्स एक्ट मामले में फरार 2 अपराधी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान बैद्यनाथ मोची और सुनील कुमार के रूप में हुई है। पिछले एक साल से दोनों फरार चल रहा था।
यह भी पढ़े
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई
सिसवन की खबरें : कचनार गांव में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन
दरौली में भगवान चित्रगुप्त का कायस्थ बंधुओं ने किया धूमधाम से पूजा अर्चना
हर्षोल्लास के साथ की गई ज्ञान और बुद्धि के देवता चित्रगुप्त की पूजा
चार दिवसीय छठ महापर्व का शुभारंभ 25 अक्टूबर शनिवार से, नहाय-खाय के साथ होगी शुरुआत।
त्योहारों में रेलवे का यात्री प्रबंधन और हमारा समाज


