गयाजी में हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार
कट्टा दिखाकर बस चालक और खलासी से मांगी थी रंगदारी
बदमाश के पास से कारतूस भी बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
गयाजी में हथियार के साथ अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। अपराधी के पास से देसी कट्टा और 3 कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तार अपराधी खिजरसराय थाना के बेलवा निवासी टिंकू कुमार है।पहले भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है। पकड़े गए अपराधी से पूछताछ की जा रही है।
एसडीपीओ नीमचक बथानी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को 12 अगस्त को सूचना मिली थी कि सरैया मोड़ के पास सीनियर दिल्ली स्कूल के पास एक युवक गाड़ी रोककर बस चालक और खलासी से कट्टा दिखाकर 10 लाख रुपए रंगदारी मांग रहा है। रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी भी दे रहा है।
वरीय पुलिस पदाधिकारियों को जानकारी दी गई और खिजरसराय थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगा, लेकिन सशस्त्र बल की मदद से उसे खदेड़कर पकड़ लिया गया। कारतूस भी बरामद पकड़े गए युवक की तलाशी ली गई तो उसकी कमर से लोडेड देसी पिस्तौल, एक कारतूस और पैंट की जेब से दो कारतूस बरामद हुए।
मामले में खिजरसराय थाना कांड 310/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।टिंकू कुमार का लंबा आपराधिक इतिहास है। उस पर खिजरसराय थाना में 2025 में कांड संख्या-311/25 धारा 308 बीएनएस, 2023 में कांड संख्या-453/23 धारा 380, 341, 323, 34 भादवि और 2022 में कांड संख्या-191/22 धारा 341, 307, 504, 506, 387, 34 भादवि व 27 आर्म्स एक्ट दर्ज है। पुलिस अन्य सहयोगियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़े
रांची से 30 लाख रुपये के आईफोन चुराए, पूर्वी चंपारण में बेचते हुए गिरफ्तार
थाना परिसरों में अनाधिकृत प्रवेश एवं दलालों की आवाजाही पर सख़्त प्रतिबंध
पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मेंहदीगंज काठपुल गोलीकांड का आरोपी गिरफ्तार
रसूलपुर पुलिस ने अवैध शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार
अमनौर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा
राजीव प्रताप रूडी के कंस्टीट्यूशन क्लब में जीत दर्ज करने पर अमनाैैर में खुशी का माहौल
अमनौर थानाध्यक्ष की कार्यशैली पर सवाल, जनता की फोन रिसीब नहीं करते
सीएम द्वारा “मुफ्त बिजली” का सीधा संवाद बगौरा के शिविर में लोगों ने सुना
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व्रत 16 अगस्त को, मंदिरों में तैयारियां जोरों पर।