बक्सर में 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार:टॉप-10 सूची में था शामिल, हत्या-रंगदारी के 8 मामले दर्ज

बक्सर में 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार:टॉप-10 सूची में था शामिल, हत्या-रंगदारी के 8 मामले दर्ज

प्रशासन की टीम पर हमला! CO और थानाध्यक्ष सहित 5 पुलिसकर्मी घायल, जमीन मापने पहुंची थी टीम

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बक्सर पुलिस ने अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई बगेन गोला थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर चौरास्ता के समीप से की गई। डुमरांव अनुमंडल पुलिस कार्यालय में रविवार दोपहर 2 बजे आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ पोलत्स कुमार ने इसकी जानकारी दी।गिरफ्तार अपराधी की पहचान पोखराहा गांव निवासी विजय पांडेय के रूप में हुई है, जिसके पिता स्वर्गीय शिव पर्सन पांडेय थे।

एसडीपीओ ने बताया कि विजय पांडेय लंबे समय से फरार चल रहा था और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के निर्देश पर आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने गुप्त सूचना, तकनीकी निगरानी और स्थानीय इनपुट के आधार पर विजय पांडेय को गिरफ्तार किया। विजय पांडेय पर कुल आठ आपराधिक मामले दर्ज पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, विजय पांडेय पर कुल आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं।

इनमें हत्या का प्रयास, हत्या और रंगदारी जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। वह जिले के सबसे वांछित अपराधियों में से एक था। उसकी गिरफ्तारी से बगेन गोला, ब्रह्मपुर और आसपास के इलाकों में सक्रिय आपराधिक गिरोह को बड़ा झटका लगा है। गिरफ्तार आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही एसडीपीओ पोलत्स कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान उसके आपराधिक नेटवर्क, सहयोगियों और अवैध गतिविधियों से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

पुलिस को उम्मीद है कि इस पूछताछ के आधार पर कई अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी भी संभव हो सकेगी। जिले के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया पुलिस अधिकारियों ने इस कार्रवाई को जिले के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है। उनका कहना है कि इस गिरफ्तारी से लंबित मामलों के खुलासे में मदद मिलेगी और आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास भी मजबूत होगा। एसडीपीओ ने स्पष्ट किया कि जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

प्रशासन की टीम पर हमला! CO और थानाध्यक्ष सहित 5 पुलिसकर्मी घायल, जमीन मापने पहुंची थी टीम

बिहार के बेतिया के लौरिया प्रखंड के दुबौलिया गांव में जमीन विवाद को लेकर बड़ा बवाल हो गया. सरकारी जमीन की पैमाइश और अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम पर ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया. इस हिंसक घटना में अंचल अधिकारी (CO) नीतीश कुमार सेठ और थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा सहित पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.पैमाइश के दौरान भड़की हिंसा डीसीएलआर के आदेश पर अंचल अधिकारी पुलिस बल के साथ जमीन की मापी करने पहुंचे थे. जैसे ही टीम ने काम शुरू किया, ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया. विरोध तेजी से हिंसक हो गया और भीड़ ने प्रशासनिक अधिकारियों को घेरकर हमला कर दिया.

उपद्रवियों ने खुद के घरों में लगाई आग अंचल अधिकारी ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने दबाव बनाने के लिए खुद के घरों में आग लगा दी. इसके बाद उन्होंने पुलिस और अधिकारियों पर पत्थरबाजी और मारपीट शुरू कर दी. इस अफरा-तफरी में CO, थानाध्यक्ष और महिला सिपाही समेत पांच लोग घायल हो गए. सभी को लौरिया पीएचसी में भर्ती कराया गया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!