20 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार:सेमापुर पुलिस ने रूपौली से दबोचा, हथियार बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

कटिहार जिले के बरारी (सेमापुर) पुलिस ने 20,000 रुपए के इनामी फरार अपराधी गोलू राम उर्फ रौशन राम को गिरफ्तार किया है। वह सेमापुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर का निवासी है। अभियुक्त बरारी (सेमापुर) थाना कांड संख्या-333/24, धारा 310(2)/317(3) बीएनएस एवं 25(1-b)a/27/35 आर्म्स एक्ट के तहत वांछित था।थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी गुप्त सूचना और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर की गई।
सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूर्णिया जिले के रूपौली थाना क्षेत्र में छापेमारी कर उसे धर दबोचा।गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। सभी बरामद सामानों को विधिवत जब्त कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, बरामद मोबाइल की तकनीकी जांच की जा रही है ताकि अभियुक्त के आपराधिक संपर्कों और गतिविधियों से जुड़े साक्ष्य एकत्र किए जा सकें।थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे।
इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया है। फिलहाल, अभियुक्त के विरुद्ध आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है। छापेमारी अभियान में थाना अध्यक्ष रामशंकर कुमार, अपर थाना अध्यक्ष अमरेश कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे।
यह भी पढ़े
मोतिहारी में 45 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, यूपी तक सप्लाई का खुलासा
मधुबनी पुलिस ने ऑटो लूट के 4 आरोपी को किया गिरफ्तार
पंडारक में दुकानदार पर गोली चलाने के मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार
संतान प्राप्ति के लिए, करें पुत्रदा एकादशी व्रत
कट्टरपंथ सोच के कारण भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है


