सीतामढ़ी जिले के टॉप 10 में शामिल अपराधी पटना से गिरफ्तार

सीतामढ़ी जिले के टॉप 10 में शामिल अपराधी पटना से गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

सीतामढ़ी जिले के टॉप 10 में शामिल अपराधी सुधीर कुमार उर्फ पन्ना लाल को एसटीएफ की टीम ने बैरिया बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया. वह बस स्टेंड से कहीं और फरार होने के फिराक में था. वह मूल रूप से सीतामढ़ी के पुपरी थाने के जलालपुर मीठा का रहने वाला है.

उसे सीतामढ़ी पुलिस की टीम रून्नीसैदपुर थाने के माधोपुर निवासी मोनू कुमार की हत्या के मामले में खोज रही थी. 22 नवंबर 2024 की रात सीतामढ़ी में निर्माणाधीन सड़क 527 सी पर भिट्ठा जलालपुर पुलिया पर अपराधियों ने बरात जा रहे कार चालक मोनू पर कई राउंड फायरिंग की थी. मोनू रुन्नीसैदपुर के माधोपुर सुल्तानपुर मोनू कुमार का रहने वाला था. इस घटना में मोनू की मौत हो गयी थी.

घटना के बाद पुपरी थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस मामले में पुलिस ने कुंदन को गिरफ्तार किया था. मोनू आरोपित कुंदन के परिवार के कुछ आपत्तिजनक वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था. इसको लेकर कुंदन ने हत्या की साजिश रची थी.

बाद में जांच के क्रम में सुधीर कुमार उर्फ पन्ना लाल का नाम सामने आया था. लेकिन हत्या करने के बाद से ही फरार होकर पटना चला आया था और छिप कर रह रहा था. इसी बीच सीतामढ़ी पुलिस को उसके पटना में होने की जानकारी मिली.

इसके बाद एसटीएफ उसके पीछे लगी और बैरिया बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया. सुधीर को सीतामढ़ी पुलिस के हवाले कर दिया गया है. एसटीएफ के अनुसार सुधीर कुमार पर सीतामढ़ी जिला के पुपरी व चैरौत थाना में हत्या व लूट के केस दर्ज हैं.

यह भी पढ़े

पूर्व विधायक धर्मनाथ सिंह की आदमकद प्रतिमा का लोकार्पण आज होगा

पूर्व विधायक धर्मनाथ सिंह की पुत्री की गले से उचक्कों ने चैन उड़ाये

बिहार की सोंधी मिट्टी में कलात्मक श्रृंगार, सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने की पीएम का अनोखा स्वागत

बिहार से वियतनाम के 4 यूट्यूबर गिरफ्तार, जान मारने की नीयत से हमला करने का आरोप

राज्‍य निर्वाचन आयोग के समक्ष कल आंदर नगर पंचायत के मुख्‍य पार्षद होगी पेश

सिसवन की खबरें :  तेज आंधी और पानी के कारण बिजली का ट्रांसफार्मर गिरा

उत्तर प्रदेश में 27764 स्कूल बन्द करना टारगेट है ,जिसमें पहली सूची में 5000 बेसिक स्कूल चुने गये हैं 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!