रोहतास में अपराधियों का तांडव, किसान समेत 2 लोगों को मारी गोली, 1 की मौत, दूसरा घायल
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
रोहतास जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले सातवें आसमान पर हैं. मंगलवार की देर शाम जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो लोगों को गोली मार दी गई. इन घटनाओं से जिले में सनसनी फैल गई है. एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
घर के दरवाजे पर ही मारी गोली पहली वारदात सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जयपुर गांव की है, यहां मंगलवार की शाम बाइक सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने विक्रमा सिंह को उनके घर के दरवाजे पर ही गोली मार दी. गोली उनके सीने में लगी, और गंभीर हालत में उन्हें आनन-फानन में जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन दिलीप कुमार अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और परिजनों से पूछताछ कर जांच शुरू की. दूसरी घटना काराकाट थाना क्षेत्र के कौपा गांव में हुई, जहां रंजीत पासवान नामक किसान को गोली मारकर घायल कर दिया गया.घायल रंजीत खतरे से बाहर है और उसका इलाज जारी है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि गांव के ही संतोष पांडेय नामक व्यक्ति ने मोटर चोरी का आरोप लगाते हुए रंजीत को जान से मारने की धमकी दी थी और खेत में जबरन काम करने का दबाव भी बनाया जा रहा था.
दोनों मामले की जांच में जुटी पुलिस रोहतास पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने दोनों घटनाओं की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि कौपा गांव की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को घटना में प्रयुक्त हथियार और वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं विक्रमा सिंह हत्याकांड के मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.बता दें कि लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के चलते जिले में दहशत का माहौल बना हुआ है. आमजन पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं और जिले में कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता जताई जा रही है.
यह भी पढ़े
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की रिपोर्ट ने पहलगाम आतंकी हमले में टीआरएफ की भूमिका का हुआ खुलासा
जीरादेई में झुनी देवी के परिजनों से मिले आपन सिवान के संस्थापक प्रमोद कुमार मल्ल
सिधवलिया की खबरें : पुलिस ने शराब से लदी ट्रक को किया जब्त किया