अपराधियों ने 21 वर्षीय युवक की गोली मारकर की हत्या

अपराधियों ने 21 वर्षीय युवक की गोली मारकर की हत्या

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

तीन दिन पूर्व तीन लोग युवक को घर से बुलाकर ले गए थे बाहर

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के सहरसा में बेखौफ अपराधियों ने 21 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया. घटना सदर थाना क्षेत्र के अगुवानपुर नहर वार्ड नंबर- 7 की है. मृतक युवक की पहचान अगुवानपुर वार्ड नंबर 7 के रहने वाले ज्योतिष कुमार के रूप में की गई है जो बाहर रहकर मजदूरी करने का काम करता था और छह दिन पूर्व अपने गांव लौटा था.

इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला. लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस को शव उठाने से मना कर दिया और मौके पर वरीय पुलिस पदाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक युवक ज्योतिष कुमार को बीती 8 मार्च को उसके तीन साथी घर से बुलाकर कहीं ले गए थे. जिसके बाद ज्योति।

कुमार दो दिनों तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन युवक का पता नहीं चल सका. इधर आज सोमवार को युवक का शव अगुवावपुर नहर से बरामद किया गया. मृतक युवक के मुंह में गोली मारने के निशान पाए गए हैं. मृतक के परिजनों ने गांव के ही तीन युवक प्रिंस कुमार, राजीव कुमार और राजन कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ये तीनों बीते 8 मार्च की शाम को ज्योतिष को घर से बुलाकर ले गए थे और फिर उसकी हत्या कर दी.

घटना स्थल पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आक्रोशित लोगों को शांत कराया गया.स्थानीय जनप्रतिनिधि के पुलिस प्रशासन से हत्या में शामिल अपराधियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर सदर एसडीपीओ, सदर थाना प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची. जहां पुलिस को घंटों लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़े

सिधवलिया की खबरें : प्रतिभा सम्‍मान  समारोह सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन

डिजाइन एवं प्रोद्योगिकी उन्नयन कार्यशाला का समापन प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र

भारतीय किसान यूनियन के तहसील एवं ब्लाक अध्यक्ष ने  सर्विस रोड बनाए जाने को ले जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

चार दिवसीय पुलिस वार्षिक आर्चरी प्रतियोगिता का शुभारंभ

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!