मॉर्निंग वॉक पर निकले गैस एजेंसी के संचालक को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में तनाव का माहौल

मॉर्निंग वॉक पर निकले गैस एजेंसी के संचालक को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में तनाव का माहौल

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है। राज्य के अंदर हर दिन कहीं न कहीं से अपराध से जुड़ी खबरें निकल कर सामने आती रहती है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सीतामढ़ी से सामने आया है। जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद इलाके तनाव का माहौल कायम हो गया है।

जानकारी के मुताबिक मॉर्निंग वॉक पर निकले गैस एजेंसी के संचालक को अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया है। यह घटना सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के भलुआहा के पास हुई है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल कायम हो गया है।

फिलहाल घटना की जानकारी नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है।वहीं, इस घटना में जख्मी की पहचान दीप नारायण महतो के रूप में की गई है। यह 10 वर्षों से गैस एजेंसी का संचालन कर रहे थे। पूर्व में भी दीप नारायण महतो के गैस एजेंसी पर अपराधियों ने फायरिंग की थी।

घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी गैस एजेंसी संचालक को इलाज के लिए सीतामढ़ी शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज चल रहा है घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही

यह भी पढ़े

पटना में दिनदहाड़े होटल कारोबारी की हत्या, बदमाशों ने मारीं 5 गोलियां

डीएम बोले, गौशाला प्रकरण में एडीएम हर हाल में करेंगे जांच, दोषियों पर होगी कार्यवाही

करवा चौथ के पावन पर्व पर पति की निर्मम हत्या, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल

शिक्षा प्रणाली में मदरसों की भूमिका क्या है?

परिवार और बेटों पर ही पार्टी लगा रही है दांव!

सुहागिन महिलाएं अखण्ड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए किया करवा चौथ का व्रत  

Leave a Reply

error: Content is protected !!