अमनौर में पाँच दिनों के अंदर आधा दर्जन घरों में करोड़ों की चोरी

अमनौर में पाँच दिनों के अंदर आधा दर्जन घरों में करोड़ों की चोरी

पुलिस बना मूकदर्शक।अमनौर।तीन घरों से लाखों की चोरी,पुलिस छापेमारी में जुटी

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

सारण जिला के अमनौर  थाना क्षेत्र के धरहरा पंचायत स्थित मंदरौली गांव के तीन घरों में ताला तोड़कर चोर लाखों की सम्पति ले उड़े।चोरी की घटना शनिवार की बीते रात्रि की है।घर के लोगो को चोरी की घटना सुबह उठने के बाद लगी।उन्होंने देखा अन्य रूम का दरवाजा खुला है।ताला टूटा हुआ है ।समान बिखरा हुआ देख लोग पुलिस को सूचित किया।सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुँच चोरी की घटना का तहकिकात किया।परिजनों से पूछताछ के पश्चात पुलिस चोर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दिया।

 

चोरी की घटना मंदरौली गांव के बिनोद सिंह पिता स्व मंगल सिंह दूसरा कुंदन सिंह स्व कृष्णा सिंह नागेश्वर सिंह पिता राम किशोर सिंह के घर में हुआ है।

बिनोद सिंह का घर बंद था।सभी परिजनों के साथ वे गुजरात मे रहकर ठेकेदारी करते है।इनकी बेटी की शादी23 नवम्बर को होने वाली है।सात मई को बेटी की रिंग सिरोमनि था।जिसमे पूरा परिवार आया हुआ था।12 मई को घर बन्द कर गुजरात चले गए ।घर बंद पड़ा हुआ था।

 

चोरों ने मेन गेट का दरवाजा का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए है।तीनो रूम का ताला तोड़कर पेटी बक्सा अलमीरा अटैची को खोलकर उसमें रखा गहना नगदी रुपया चोरी कर लिया गया है।बिनोद सिंह ने बताया कि बेटी की शादी के लिए गहना खरीद कर रखे थे।सोना के तीन सिकड़ी दो हार नौ अंगूठी तीन जोड़ी पायल चार जोड़ी बिछिया 30 चांदी के सिक्का चोरी होने की बात बताई।उन्होंने 15 लाख की समाप्ति चोरी होने की बात कही

वही कुंदन सिंह के घर मे दो महिलाएं और बच्चे घर पर थे।सभी खाना खाकर सोए हुए थे।चोर पिछवारे के सहारे आंगन से घर मे प्रवेश कर गए।दो रूम का ताला तोड़कर घर के पेटी बक्सा अलमीरा का ताला तोड़ तीन चार थान गहना दो से ढाई लाख रुपया बताया 18 हजार नगदी अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए।घर मे किसी को भनक तक नही लगा।सुबह उठने पर समान बिखरा व ताला टूटा हुआ देख रोने बिलखने लगे।इधर नागेश्वर सिंह घर के बरामदे में सोए हुए थे।इनके पॉकेट से मात्र तीन चार सौ रुपया चोरी हुआ है।चोरी की घटना से गांव में हाहाकार मचा हुआ है।चार रोज गोसी अमनौर में चोर तीन घरों से लाखों की समाप्ति ले उड़े।

घर मे लोग सोए है फिर भी आसानी से चोर घटना को अंजाम देकर चले जा रहे है
लोगो मे शंका है की चोर दूर दराज का नही हो सकता है।आस पास के ही हो सकता है।चिंता का विषय है कि घर मे रहने के बावजूद किसी को ताला टूटने की अनुभूति तक नही हो रहा है।कहि चोर रासायनिक छिड़काव तो नही कर रहे है।साथ ही लोगो का कहना है कि शराब बंदी के बाद अधिकांस छोड़ा सूखे नशा के शिकार हो रहे है।

यह भी पढ़े

मॉडल सदर अस्पताल सीवान में संचालित एसएनसीयू कमजोर नवजात शिशुओं के इलाज में किसी वरदान से कम नहीं

“शारीरिक शिक्षा का इतिहास, सिद्धांत एवं आधारभूत संरचना” नामक पुस्तक का बिहार खेल विश्वविद्यालय के सभागार में हुआ विमोचन:

एसडीएम पिंडरा की बड़ी बोल अपनी निजी जमीन से रास्ता दो तब धर का निर्माण करो

भेल्दी के मलाही में शिव मंदिर का किया गया शिलान्यास

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!