नौ दिवसीय अखंड अष्टयाम में उमड़ रही भीड़
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिला के भेलदी थाना क्षेत्र रायपुर पंचायत के सरायबॉक्स में श्रीधर बाबा राधे कृष्ण मन्दिर सराय बक्स में विश्व कल्याणार्थ 9 दिवसीय अखण्ड अष्टयाम में रविवार को राधे कृष्ण, शिव परिवार, हनुमान जी के पूजन मण्डप परिक्रमा के लिए माताओं बहनों और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी।
व्यास अपने मण्डली के साथ आ हरे राम हरे कृष्ण महामंत्र गा कर गुरूदेव श्रीधर बाबा के आर्शीवाद प्राप्त कर रहे थे। राम नाम धुन लगातार होने से माहौल भक्तिमय बनी हुई हैं। रात्रि काफी महिला पुरुष मेला घूमने आ रहे हैं।पूज्य गुरूदेव श्रीधर बाबा जी ने कहा कि ईश्वर की नाम से सभी पाप ताप संताप जलकर भस्म होती हैं।
भक्ति से ही मुक्ति मिलती है। कलयुग में भागवत नाम अति आवश्यक हैं। जब जीव नाम का आश्रय लेता है तो मुक्ति मिलती है। अष्ट्याम यज्ञ की समापन 26 अगस्त को होगी। पूर्णहति पर व्यास श्रीरोमणि सुखनंदन यादव का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगी।
यह भी पढ़े
बिहार में फर्जी दस्तावेज और मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
मशरक एस एच 90 पर दुर्घटना में तीन घायल, छपरा रेफर
बिहार में फर्जी दस्तावेज और मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
सीवान की खबरें : मैरवा प्रखंड में जमाबंदी पंजी का वितरण
सीएम हरियाणा के ओएसडी डॉ. राज नेहरू पहुंचे गुरुकुल
मणिकांत हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो ने कोर्ट में किया सरेंडर