अमनौर में मां दुर्गा की पट खुलते ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
महिलाओं ने अछत, फूल, सिंदूर व चुनरी चढ़ाकर किए माता के दर्शन
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण ( बिहार):
सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर बाजार स्थित प्रसिद्ध अमनौर धाम माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर, जनता मेला अमनौर ठाकुरबारी और सर्वोदय मेला अमनौर में सोमवार को शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि पर मां दुर्गा का पट खोला गया।
पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। खासतौर पर महिलाएं और युवतियां हाथों में अछत, फूल, सिंदूर व चुनरी लेकर माता के दरबार में पहुंचीं और श्रद्धाभाव से अर्पण किया।
मंदिर प्रांगण और मेले के आस-पास का माहौल मां के जयकारों से गूंज उठा। सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और माता के दर्शन-पूजन के दौरान पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।