इजरायल और ईरान जंग से कच्चे तेल की कीमतों में 13% तक की छलांग

इजरायल और ईरान जंग से कच्चे तेल की कीमतों में 13% तक की छलांग

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

जब इजरायल ने ईरान के सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें दागीं, तब से पश्चिम एशिया में तनाव आसमान छू रहा है। ईरान और इजरायल के बीच युद्ध सप्ताहभर में ही चरम पर पहुंच चुका है। इस जंग में अमेरिका के भी कूदने की आशंका बनी हुई है। इस युद्ध का असर सिर्फ दोनों देशों तक ही सीमित नहीं है, कच्चे तेल के दाम रॉकेट की रफ्तार से ऊपर पहुंच गए हैं।

बीते एक हफ्ते में क्रूड ऑयल की कीमतों में 13% तक का इजाफा हुआ है, जिससे वैश्विक बाजारों में घबराहट बढ़ गई है। वहीं, भारत समेत जैसे क्रूड ऑयल का आयात करने वाले देशों में चिंता गहरा गई है।

इज़रायल की पहली स्ट्राइक के बाद कीमत 7 फीसदी बढ़ी

रॉयटर्स के अनुसार, 13 जून को जैसे ही इजरायल ने ईरान की राजधानी तेहरान और इस्फहान जैसे शहरों में हमले शुरू किए, वैश्विक बाज़ारों में उथल-पुथल शुरू हो गई। क्रूड ऑयल की कीमत $69.36 से सीधा उछलकर $74.23 प्रति बैरल पर पहुंच गई – यानी लगभग 7% की बढ़त के साथ।

सप्ताहभर में कीमतों में रॉकेट रफ्तार

सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 13 से 19 जून के बीच, क्रूड ऑयल की कीमत बढ़कर $77.06 प्रति बैरल पर पहुंचा, वहीं अमेरिकी WTI क्रूड $75.68 तक चढ़ गया। रॉयटर्स की 17 जून की रिपोर्ट कहती है, ईरान-इजरायल युद्ध के कारण तेल में $10 प्रति बैरल तक का ‘रिस्क प्रीमियम’ जुड़ गया है।

वहीं, ब्लूमबर्ग के अनुसार, निवेशकों में डर है कि कहीं ईरान हॉर्मुज़ की खाड़ी बंद न कर दे, जिससे वैश्विक सप्लाई चेन बाधित हो सकती है और तेल की कीमतें $120 प्रति बैरल तक जा सकती हैं।

भारत पर क्या असर

भारत अपनी तेल जरूरतों का लगभग 85% आयात करता है। ऐसे में कच्चे तेल की कीमतों में हर $1 का इजाफा सीधे रुपये की कीमत, पेट्रोल-डीजल के रेट और महंगाई दर पर असर डालता है। जानकारों के मुताबिक, अगर तेल $80 पार करता है, तो सरकारी सब्सिडी पर दबाव बढ़ेगा और राजकोषीय घाटा भी गहराएगा। एनर्जी विश्लेषक अम्बुज अग्रवाल कहते हैं, “यह केवल तेल की नहीं, बल्कि भू-राजनीतिक जोखिम है। जैसे-जैसे युद्ध लंबा खिंचेगा, कीमतें और बढ़ सकती हैं।” एस एंड पी ग्लोबल की रिपोर्ट के अनुसार, “तेल उत्पादक देश अगर उत्पादन नहीं बढ़ाते तो कीमतें आने वाले हफ्तों में $85–90 तक पहुंच सकती हैं।”

तेल की कीमतें बढ़ रही हैं। तेल की कीमतें बढ़ने से भारत की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ सकता है। अगर यह लड़ाई और बढ़ती है तो तेल की कीमतें 100 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकती हैं। गुरुवार को ईरान और इजरायल ने एक-दूसरे पर बड़ी संख्या में मिसाइलें दागीं। डोनाल्ड ट्रंप के सरेंडर करने के आह्वान को ईरान ने अनसुना कर दिया। मध्य पूर्व में तनाव बढ़ने के कारण भारतीय कच्चे तेल की औसत कीमत 75.91 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई। विश्लेषकों का कहना है कि अगर युद्ध का समाधान हो जाता है तो तेल की कीमतें 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ सकती हैं।

पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनालिसिस सेल के अनुसार, भारतीय कच्चे तेल की कीमत अब 75.91 डॉलर प्रति बैरल है। 12 जून को यह कीमत 69.08 डॉलर प्रति बैरल थी। 13 जून को इजरायल ने ईरान पर हमला किया। इसके बाद यह कीमत 73.12 डॉलर प्रति बैरल हो गई। मई में यह कीमत 64.04 डॉलर प्रति बैरल और अप्रैल में 67.73 डॉलर प्रति बैरल थी।

अगर होर्मुज जलडमरूमध्य बंद हो जाता है तो तेल की कीमतें 100 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकती हैं। इससे दुनिया की 15% तेल सप्लाई बाधित हो सकती है। अगर बाजार को लगता है कि इसके बंद होने का 30% खतरा है तो भी कीमतें 85 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकती हैं। नुवामा का कहना है कि इजरायल और ईरान के बीच तनाव के कारण होर्मुज जलडमरूमध्य के संभावित बंद होने से तेल की कीमतें 100 डॉलर प्रति बैरल तक बढ़ सकती हैं। इससे ग्लोबल तेल सप्लाई का 15 फीसदी बाधित हो सकता है। यहां तक कि अगर बाजार को केवल 30 फीइसदी जोखिम लगता है तो भी कीमतें अल्पावधि में 85 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकती हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!