स्वतंत्रता दिवस पर संस्कृतिक कार्यक्रम को बनाया जाएगा भव्य: डीटीओ

स्वतंत्रता दिवस पर संस्कृतिक कार्यक्रम को बनाया जाएगा भव्य: डीटीओ

11 व 12 अगस्त को श्री भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में होगा चयन

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

सभी निजी और सरकारी विद्यालयों को किया गया निमंत्रित

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):


छपरा जिला प्रशासन के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस की संध्या में आयोजित होने वाले संस्कृतिक कार्यक्रम के तैयारी समिति की बैठक शुक्रवार को अपर समाहर्ता के कार्यालय वेश्म में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता जिला परिवहन पदाधिकारी कमर आलम ने की। उन्होंने कार्यक्रम को रंगारंग और आकर्षक बनाने की बात कही। इसके लिए उन्होंने विषय विशेषज्ञों की चयन समिति बनाने का निदेश दिया। साथ ही अलग से निर्णायक समिति गठित करने की बात कही।

 

निर्णायक समिति में प्रशासनिक अधिकारियों को शामिल करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर सर्वसम्मति से आगामी 11 व 12 अगस्त को श्री भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में स्क्रीनिंग, चयन व फाइनल रिहल्सल आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी व समग्र शिक्षा को चयन के लिए सभी निजी और सरकारी स्कूलों को पत्र भेजने की जिम्मेवारी सौंपी गयी।

 

कहा गया कि चयन के लिए अधिक से अधिक स्कूलों को सूचित किया जाए, व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि विविध प्रकार के कार्यक्रम के साथ छात्र-छात्रा चयन में शामिल हों। इससे स्क्रीनिंग में सहायता मिलेगी और उत्कृष्ट कार्यक्रमों का चयन हो सकेगा।

 

डीटीओ श्री आलम ने आयोजन को स्तरीय बनाने का निदेश देते हुए कहा कि कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधि, प्राशासनिक अधिकारी, कला संस्कृति से जुड़े रंगकर्मी, पत्रकार, मीडिया कर्मी और प्रबुद्ध लोगों को विशेष रूप से निमंत्रित किया जाए। इसके लिए जिला समान्य शाखा को निदेशित किया गया। उन्होंने कार्यक्रम को भव्य बनाने की सभी स्तर से तैयारी करने का निदेश दिया।

 

बैठक में डीपीओ समग्र शिक्षा प्रियंका रानी, जिला कला व संस्कृति पदाधिकारी डॉ विभा भारती, डीपीओ आईसीडीएस किरण शर्मा, अजय कुमार, नदीम अहमद, चन्द्रशेखर कुमार, प्रियंका कुमारी, नीरज प्रताप आदि उपास्थि थे।

 

यह भी पढ़े

सिधवलिया की खबरें :  बिजली के चपेट में आने सात वर्षीय बच्‍चों की मौत

राज्यमंत्री कारागार सुरेश राही की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन

सिसवन की खबरें : मेंहदार  मंदिर में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

जमीन विवाद में युवक को लगी गोली तो भीड़ ने थाने पर बोला धावा, SHO का सिर फोड़ा

घर से दो लाख के गहने और 45 हजार नकद की चोरी

मशरक की खबरें :  जदयू के प्रदेश अध्यक्ष का मशरक में हुआ भव्य स्वागत

नयागांव  पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल  के साथ दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!