लद्दाख में कर्फ्यू से बिगड़ रही आर्थिक स्थिति

लद्दाख में कर्फ्यू से बिगड़ रही आर्थिक स्थिति

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह में 24 सितंबर को हुई हिंसा के बाद से ही कई इलाकों में कर्फ्यू लगा हुआ है. इसके साथ ही 5 लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगी हुई है. हिंसा का जिम्मेदार सोनम वांगचुक को ठहराया गया. यही वजह है कि उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. हिंसा का असर अब साफ तौर पर टूरिज्म सेक्टर पर दिखता नजर आ रहा है. ऐसा ही असर पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में देखने को मिला था.

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख ज्यादातर पर्यटन पर ही निर्भर है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो क्षेत्र में फैली अशांति और खराब मौसम के कारण इस क्षेत्र में पर्यटन पर काफी असर पड़ रहा है. अगस्त में हुई भारी बारिश और लैंडस्लाइड के कारण कई लोगों ने अपनी ट्रिप को कैंसिल कर दिया है. इसके साथ ही ट्रिप कैंसिल करने की एक वजह हिंसा को भी माना जा रहा है.

खराब मौसम और हिंसा के कारण पर्यटन बुरी तरह प्रभावित

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में आम तौर पर सितंबर और अक्टूबर में ज्यादा लोग पहुंचते हैं. हालांकि इस साल खराब मौसम और पहले पहलगाम हमला और अब लेह-लद्दाख हिंसा का असर पर्यटन पर बुरी तरह पड़ा है. क्षेत्र की मौजूदा स्थिति के कारण लोग भी यात्रा करने से बच रहे हैं. यही कारण है कि ज्यादातर लोग अपनी पहले से प्लान की गई ट्रिप को कैंसिल कर रहे हैं.

मीडिया से बात करते हुए लेह में होम-स्टे चलाने वाले सोनम त्सेरिंग ने कहा, “पहले मौसम और अब हिंसा का खामियाजा हमें भुगतना पड़ रहा है. हम पिछले कुछ सालों में सबसे खराब मौसम का सामना कर रहे हैं. बुधवार 24 सितंबर को हुई हिंसा के बाद बुकिंग कैंसिल करने की संख्या में तेजी आई है. लोग अभी यहां आने से बच रहे हैं. यही कारण है कि इस समय बुकिंग नहीं हो रही हैं. बल्कि लोग अपनी पहले से की गई बुकिंग को कैंसिल कर रहे हैं.”

लोन की किश्तें भी नहीं चुका पा रहे ड्राइवर

लद्दाख में अगस्त और अक्टूबर महीने के बीच ट्रेकर्स, बाइकर्स का आना शुरू हो जाता है. इन महीनों में बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच जाते हैं, लेकिन कर्फ्यू, कड़ी सुरक्षा और विरोध प्रदर्शनों के कारण लोग आने में हिचकिचा रहे हैं. लोगों ने कहा कि लद्दाख में पर्यटन बहुत सीमित और कम समय के लिए होता है. आमतौर पर यह सीजन मई से अक्टूबर तक चलता है. सर्दी शुरू होने के बाद पहाड़ बंद हो जाते हैं.

स्थानीय लोगों का कहना है कि हम साल के आधे हिस्से में गुजारा करने के लिए कमाई करते हैं. टैक्सी ड्राइवरों का कहना है कि सीजन इतना खराब है कि वे हम लोग लोन की किश्तें भी नहीं चुका पा रहे हैं.

पहलगाम हमले के बाद कश्मीर का भी यही हुआ था हाल

जम्मू-कश्मीर में अप्रैल में हुए पहलगाम हमले का असर अब तक देखने को मिल रहा है. लोग यात्रा करने से बच रहे हैं. एक समय पर पूरे इलाके के होटल और होम-स्टे पूरी तरह से खाली थे. हालांकि अब स्थिति धीरे-धीरे सुधर रही है. इसके बाद भी होटल मालिक और टैक्सी ड्राइवरों में चिंता है.

हिंसा के बाद लेह शहर में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद हैं। शनिवार को सिर्फ चार घंटे की छूट दी गई थी, बाकी समय सड़कों पर सन्नाटा और सुरक्षाबल तैनात रहे।

होटल बुकिंग हो रही हैं रद्द
लेह के एक होटल मैनेजर नसीब सिंह ने बताया कि, पिछले एक हफ्ते से हर दिन मेहमानों की एडवांस बुकिंग कैंसल हो रही हैं। शहर बंद होने की वजह से जरूरी सामान की भी कमी हो गई है। नसीब सिंह पिछले दस साल से लेह में काम कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि ऐसा हालात पहली बार देख रहे हैं।

ट्रांसपोर्ट और पर्यटन व्यवसाय भी ठप
स्थानीय ट्रांसपोर्ट कारोबारी रिगजिन डोरजे ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद ही पर्यटन लगभग ठप हो गया था। ऑपरेशन सिंदूर के एक महीने बाद जाकर थोड़ा सुधार हुआ, लेकिन अब फिर से हालात बिगड़ गए हैं।

पर्यटक परेशान, होटल से बाहर निकलना भी मुश्किल
लेह में फंसी पर्यटक शीना (ताइवान) ने बताया यहां आकर देखा तो सब कुछ बंद था। न खाना मिल रहा है, न पैसे एक्सचेंज हो रहे हैं। मैं पैंगोंग झील देखने आई थी, लेकिन परमिट भी नहीं मिल सका।

दिल्ली से पहुंची अर्पणा दास ने बताया कि बाजार बंद हैं, इंटरनेट बंद है और कहीं घूमने नहीं जा पा रहे। इसी तरह श्रुति पर्यटक ने कहा हम लद्दाख की पहाड़ियां और मठ देखने आए थे, लेकिन होटल के कमरों में फंसे हुए हैं। सब लोग बस शांति की कामना कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!