कैनरा बैंक मढ़ौरा में नजायत पैसा लेकर खाता खोलने का उपभोक्ताओं ने लगाया आरोप
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर /मढ़ौरा, सारण (बिहार):
सारण जिला के केनरा बैंक मढ़ौरा शाखा के अधिकारियों की देखरेख में कैफे सेन्टर में नाजायज़ पैसे लेकर खाता खोलने का धंधा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस संबंध में केनरा बैंक मढ़ौरा शाखा के दर्जनों खाताधारकों ने बताया कि बैंक के अधिकारियों की मिली भगत से बैंक परिसर के निचे अवस्थित कैफ़े सेन्टर में के वाई सी करने एवं खाता खोलने के एवज में नाजायज रूप से दो सौ से पांच सौ रूपए तक नाजायज़ वसूली कर खाता खोलने का काम किया जाता है।
कुछ लोगों ने यहां तक कहा कि इस नाजायज़ वसूली में अधिकारियों की भी हिस्सेदारी शामिल हैं। जो ब्रांच में खाता न खोलकर साइबर में जा कर खाता खोलने की सलाह दी जाती है.
इस संबंध में केनरा बैंक मढ़ौरा शाखा के प्रबंधक से उनके मोबाइल नंबर पर सम्पर्क करनें का प्रयास किया गया लेकिन वे काल नहीं उठाई.
ग्रामीणों में इसको लेकर आक्रोश है ग्रामीणों ने जिले के जिलापदाधिकारी समेत बैंक के वरीय पदाधिकारीयों से ब्रांच में पिछले एक महीने में खुले हुए खातों के खाताधारको से मिलकर जाँच करने की मांग की है. अगर निष्पक्ष जाँच हो तो दूध का दूध पानी का पानी हो सकता है.
ख़ताधारको से किनसे कितना रुपए खाता खोलने के एवज में उनसे नाजायज लिए गए जो उनके खाते में उपलब्ध नहीं है. यह पता चल जायगा. सरकार के निर्देशानुसार नहीं चल रहा शाखा बैंक प्रबंधन की मनमानी का शिकार हो रहे भोले भाले ग्रामीण.
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : मारपीट मामले में आरोपी गिरफ्तार
कटिहार में अवैध हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
बिहार के गयाजी में स्कूल बस से चालक को खींचकर मारी गोली, दहशत का माहौल
चारगंहा से 88 किलो गांजा पुलिस ने किया बरामद
शीर्ष 200 विश्वविद्यालयों में से एक भी भारत का संस्था नहीं है,क्यों?
होने वाले चुनावों में 8.5 लाख अधिकारियों की होगी तैनाती-निर्वाचन आयोग
तमिलनाडु की गलतियों का खामियाजा मध्य प्रदेश को भुगतना पड़ रहा है-मोहन यादव
भारत-ब्रिटेन के बीच होगा फ्री ट्रेड,इससे कौन चीजें होंगी सस्ती?
ब्रिटेन की नौ विश्वविद्यालय भारत में अपना परिसर खोलने जा रही है