रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय परिसर में दावते इफ़्तार का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के महाराजगंज प्रखंड अन्तर्गत बंगरा अवस्थित रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय परिसर में शहीद दिवस व राममनोहर लोहिया महान स्वतंत्रता सेनानी के जयंती पर बलिदानियों के स्मृति में माहे रमजान के अवसर पर अपनों के साथ दावते इफ़्तार किया गया।
पुस्तकालय सह वाचनालय के अध्यक्ष कुमार आशुतोष ने बताया कि आपसी सौहार्द को बढ़ावा निमित पुस्तकालय सह वाचनालय परिवार प्रत्येक वर्ष दावते इफ़्तार का आयोजन करता है। ऐसी मान्यता है कि सामाजिक सरोकार से जुड़े कई कार्यों को लेकर पुस्तकालय सह वाचनालय परिवार बंगरा अग्रसर है।
स्वतंत्रता सेनानी मुंशी सिंह ने इस प्रकार के कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि सेनानियो की भूमि बंगरा देश के लिए एक उदाहरण है।
शिक्षक कुमार राजकपूर टीपू ने बताया कि चाहे घर हो, मस्जिद में हो या किसी सामूहिक बैठक में एक साथ उपवास तोड़ने का कार्य बंधनों को मजबूत करता है और इस्लाम में भाईचारे और बहनचारे की भावना को मजबूत करता है। इस्लाम का यह सामुदायिक पहलू विशेष रूप से रमजान के दौरान एक दूसरे को साझा करने और समर्थन करने के महत्व का एक शक्तिशाली अनुस्मारक है।
मौके पर जलेश्वर सिंह, उप मुखिया कौशल्या देवी, लाल मोहम्मद, जाकिर मिया सहित सैकड़ों रोजेदार उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
“मेरठ सौरभ हत्याकांड से सबक सीखने की जरूरत है
सीवान में नये मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर वरिष्ठ चिकित्सकों की हुई बैठक
कुरुक्षेत्र के केशव पार्क में आयोजित 1008 कुण्डीय जनकल्याण शिव शक्ति महायज्ञ में उमड़ी भीड़