समारोह का आयोजन कर हुई चार हाफिजों की दस्तारबंदी

समारोह का आयोजन कर हुई चार हाफिजों की दस्तारबंदी

श्रीनारद मीडिया, सीवान  (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

सीवान  जिला के बड़हरिया प्रखंड के मदरसा फलाउल मुस्लमीन जोगापुर कोठी में रविवार को जश्न-ए-दस्तार-ए हाफिज-कुरान के चार हाफिजों की दस्तारबंदी हुई। जलसे की अध्यक्षता जमशेद अब्बास ने की। वहीं कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता रिजवान अहमद ने किया। इस मौके पर चार छात्रों ने कुरान मुकम्मल कर हाफिज की उपाधि प्राप्त की। इनमें मुंतजिर रजा,सुलेमान रजा, इम्तियाज आलम और इमरान अली की समारोहपूर्वक दस्तारबंदी की गयी।

 

मौके पर मौलाना कफीलुरहमान ने अल्लाह व उसके रसूल की बतायी राह पर चलने की नसीहत दी। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा आदमी को मुकम्मल इंसान बनाती है। ऐसे में वालिदैन को अपने बच्चों को हरहाल में तालीम देनी चाहिए।वहीं मौलाना वसीम मजहरी ने मुसलमानों को नमाज़ जरुर पढ़नी चाहिए और नेकी के रास्ते पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे किरदार से इस्लाम की खुशबू आनी चाहिए।

 

इस मौके पर मौलाना कलामुद्दीन चतुर्वेदी, शायर फहीम जोगापुरी,कांग्रेस नेता रिजवान अहमद ने भी संबोधित किया।वहीं आयोजक सह मदरसा के सरपरस्त बिनयामीन उर्फ झूनझून बाबू की बेटियों एमबीबीएस डॉ शगुफ्ता मो यामीन अब्बास और पीएचडी डॉ आएशा मो यामीन अब्बास के साथ ही बेटे एमबीबीएस ,एमडी डॉ नवाब बिनयामीन को सम्मानित किया।

 

वहीं इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री इंद्रदेव प्रसाद, जिला पार्षद पति मो सोहैल, सरपंच मोजम्मिल अहमद,पूर्व उपमुखिया सुनील कुमार, उपमुखिया सरवर अहमद,कौसर अली आदि को सम्मानित किया गया। मौके पर मदरसा के सदर उस्मान गनी,सेक्रेटरी मो आलमगीर सहित मदरसा के तमाम उस्ताद मौजूद थे।

 

यह भी पढ़े

छात्रों के विकास में विद्यालय के साथ अभिभावकों की अधिक जिम्मेवारी: सलीम

सिधवलिया की खबरें :  वार्ड सदस्यों का मानदेय तीन वर्ष से लंबित होने से रोष

प्रमुख खबरें : लैंड फॉर जॉब’ मामले में लालू फैमिली को झटका, राऊज एवेन्यू कोर्ट ने जारी किया समन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!