जमुई में दिनदहाड़े लूट की वारदात: बाइक सवार बदमाशों ने शिक्षक के पिता को बनाया शिकार

जमुई में दिनदहाड़े लूट की वारदात: बाइक सवार बदमाशों ने शिक्षक के पिता को बनाया शिकार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

बिहार के जमुई जिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला जिले के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 24 का है, जहां दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक बुजुर्ग से 1 लाख रुपये लूट लिए। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। बुजुर्ग बैंक से पैसे की निकासी कर अपने घर लौट रहे थे, तभी बदमाशों ने उन्हें निशाने पर लिया। दिनदहाड़े लूट की इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।

 

क्या है मामला? जानकारी के अनुसार, गरसंडा गांव निवासी 50 वर्षीय विजय पाण्डेय, जो एक शिक्षक के पिता हैं, अपने बेटे विपुल पाण्डेय के डीएलएड नामांकन के लिए बैंक ऑफ इंडिया से 1 लाख रुपये की निकासी कर घर लौट रहे थे। करीब 3 बजे उन्होंने बैंक से पैसे निकाले और पैदल ही गरसंडा की ओर रवाना हुए।करीब एक घंटे बाद, जब वे भक्षियार से गरसंडा जाने वाली सड़क पर पहुंचे, तभी पीछे से एक बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक अचानक उनके पास आए और उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने बिना कुछ कहे झटके में विजय पाण्डेय के पासबुक, जरूरी दस्तावेज और रुपयों से भरा बैग छीन लिया और तेज रफ्तार में फरार हो गए।

 

घटना की सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस लूट की वारदात के तुरंत बाद विजय पाण्डेय ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही जमुई टाउन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। फिलहाल, पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि लुटेरों की पहचान की जा सके।

 

साथ ही इलाके में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग तेज कर दी गई है। स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। आए दिन हो रही आपराधिक वारदातों को लेकर लोगों में नाराजगी भी देखने को मिल रही है। परिजनों और ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि लुटेरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। इस घटना ने एक बार फिर जिले की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शहर के मुख्य इलाकों में ही अगर बदमाश इस तरह बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं, तो आम जनता की सुरक्षा का भरोसा कैसे कायम रहेगा? पुलिस पर अब इस मामले को सुलझाने और अपराधियों को जल्द पकड़ने का दबाव बढ़ गया है।

यह भी  पढ़े

रघुनाथपुर : शादी समारोह में ससुराल आए दामाद की करंट लगने से हुई मौत,पत्नी भी गंभीर

सीवान डीएम  डॉ आदित्य प्रकाश ने राम- जानकी पथ के निर्माण कार्य से संबंधित अद्यतन स्थिति की जानकारी मुख्य सचिव को दी

सीवान जिले के 19 प्रखण्डों के 95 पंचायत के 119 महादलित टोलों में डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विकास शिविर का हुआ आयोजन 

एसडीएम पिंडरा के खिलाफ भड़के वकील,जमकर की नारेबाजी,दिया धरना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!