डीडीसी ने  बगौरा में मतदान केंद्र और विद्यालय का किया निरीक्षण

डीडीसी ने  बगौरा में मतदान केंद्र और विद्यालय का किया निरीक्षण

श्रीनारद मीडिया, उतम पाठक, दारौंदा, सीवान (बिहार):

सिवान दारौंदा विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चुनाव आयोग के निर्देसानुसार मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन, बुनियादी सुविधाओं और मानक के अनुसार मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण को लेकर अधिकारियों द्वारा दौरा किया जा रहा हैं। दारौंदा 109 विधान सभा क्षेत्रांतर्गत बगौरा पंचायत के मतदान केन्द्र संख्या 299 और 300 ट्राईसेम प्रशिक्षण केंद्र बगौरा दाया भाग एवं वाया भाग एक ही भवन में है।

जो काफी जर्जर हैं यहां बुनायदी सुविधाओं का अभाव हैं। इस कारण दोनो मतदान केन्द्रों को U.M.S. बगौरा पश्चिमी में स्थानांतरित को लेकर सिवान डीडीसी सर एवं दारौंदा प्रखंड विकास पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह सेंगर द्वारा मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन तथा बुनियादी सुविधाओ का निरीक्षण किया गया ।

वही बूथ के बीएलओ से मादाताओ की संख्या, डोर टू डोर सर्वे ,फॉर्म 6, 7 और 8 के बारे में जानकारी प्राप्त की और अधिक से अधिक मतदाताओं के नाम जोड़ने को कहे।
इस दौरान लाल बहादुर शास्त्री हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज और U.M.S बगौरा पश्चिमी का भी जांच किए। जांच के दौरान समय सारणी, पाठ टीका, बच्चों का मूल्यांकन कापी, और बाकी अभिलेखों को दुरूस्त करने का दिशा निर्देश दिए।

यह भी पढ़े

धर्मक्षेत्र कुरूक्षेत्र में पवित्र वट वृक्ष के समक्ष माथा टेककर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शुरू किया चुनावी अभियान।

समाज को सकारात्मक दिशा शिक्षक ही दे सकता है

बिहार में परीक्षा की धांधली को लेकर हुए घोटाले में 25 साल बाद चार्जशीट दायर

Leave a Reply

error: Content is protected !!