संकल्प सभा के रूप में मनी समाजवादी नेता धर्मेंद्र कुमार वर्मा उर्फ मुन्ना वर्मा की पुण्यतिथि

संकल्प सभा के रूप में मनी समाजवादी नेता धर्मेंद्र कुमार वर्मा उर्फ मुन्ना वर्मा की पुण्यतिथि

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

प्रसिद्ध समाजवादी नेता धर्मेंद्र कुमार वर्मा उर्फ मुन्ना वर्मा को उनकी पांचवीं पुण्यतिथि पर अनेक कार्यक्रमों में उनको श्रद्धापूर्वक याद किया गया । कार्यक्रम के शुरुआत सीवान जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के भिठ्ठी में  केशव ज्ञान वाटिका में स्थित उनकी समाधि संकल्प स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करने से हुई । इस अवसर पर उनकी पत्नी तथा विधानसभा राजद प्रत्याशी   नूतन वर्मा , उनके पुत्र विवेक कुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधियों, ग्रामीणों तथा छात्र छात्राओं ने उनके अधूरे कामों को पूरा करने का संकल्प लिया ।

भिट्ठी गांव के तपी प्रसाद उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित संकल्प सभा में रामाशीष वर्मा बालिका उच्च विद्यालय , राजकिशोर मध्य विद्यालय , केशव ज्ञान वाटिका सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र – छात्राओं के बीच भाषण प्रतियोगिता , गीत प्रतियोगिता तथा नुक्कड़ नाट्य का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए तपी प्रसाद उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि मुन्ना वर्मा इस विद्यालय के दाता सदस्य थे । उन्होंने विद्यालय के विकास में महती भूमिका अदा की । पूर्व शिक्षक जनार्दन शर्मा ने कहा कि मुन्ना वर्मा ने सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी।

इस अवसर पर राजकिशोर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंदेश्वर भगत ने कहा कि उन्होंने ग्रामीण शिक्षा के पर विशेष ध्यान दिया। करोना काल में जनता की सेवा करते हुए उनका निधन हो गया । केशव ज्ञान वाटिका के प्राचार्य संजय तिवारी ने कहा कि उन्होंने इस विद्यालय की स्थापना जो आज ज्ञान का प्रकाश फैला रहा है।

संकल्प सभा में शिक्षक मानवेंद्र मुकुल , उमा सिंह , विजेता कुमार , जवाहर साह ,अर्जुन साह , यशवंत कुमार सिंह , पुरूषोतम भगत , बसंत उपाध्याय ,मिंटू मांझी , आइसा के राज्य सह सचिव प्रिंस पासवान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों ने स्वर्गीय मुन्ना वर्मा के व्यक्तित्व को याद किया था

कार्यक्रम में तपी प्रसाद उच्च विद्यालय के पीयूष कुमार , विष्णु कुमारी , गुनगुन कुमारी सासी कुमारी , कुमारी सनम , रिशु कुमारी , अनुष्का मारीनाभी वंदना कुमारी खुशी कुमारी , काजल कुमारी तथा राजकिशोर मध्य विद्यालय की स्नेहा शर्मा , रश्मी कुमारी, अदिति कुमारी , सन्ना खातून, नागमा खातून ,आया कुमारी शायरा , अनुशा कुमारी , रोमा कुमारी पुरस्कृत किया गया। अंत में ने विजेता कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन ने किया।

यह भी पढ़े

सांप काटने से  महिला की मौत

सिसवन की खबरें :   सावन के अंतिम सोमवार को मेंहदार में  उमड़ा श्रद्धालुओं की भीड़

झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन का निधन, बेटे हेमंत सोरेन ने किया भावुक कर देने वाला ट्वीट

भारतीय टीम की जीत पर खुश हुए सचिन तेंदुलकर

इंग्लैंड के ओवल मैच में भारत की हुई रोमांचक जीत

अमेठी : भैंसों के हमले में तेंदुए की मौत…

झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन का हुआ निधन

राहुल गांधी के वे बयान-आरोप, जिन पर चल रहे मुकदमे

एक सच्चा भारतीय कभी ऐसा नहीं कहेगा- सुप्रीम कोर्ट

अमेरिका जब-जब भारत से टकराता है मुँह की खाता है,कैसे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!