शांति समिति के बैठक में हुड़दंग एवं डी जे बजाने पर प्रतिबंध का लिया गया निर्णय
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना परिसर मेंशनिवार को होली का त्यौहार को शांति पूर्वक संपन्न कराने को ले सी ओ रंधीर कुमार के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक में सी ओ ने उपस्थित लोगों स क्षेत्र का फ़ीड बैंक लिया और क्षेत्र में शांति पूर्वक होली मानने की अपील की ।
उन्होंने कहा कि होली भाईचारा एवं प्रेम का संदेश देता है । इस मौके पर एक दूसरे से गले मिल शिकवा शिकायत दूर किया जाता है । उन्होंने कहा कि प्रशासन के नजर क्षेत्र पर है । थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने लोगों से कहा कि किसी भी हाल में शांति भंग नही होने दी जाएगी । होली के पर्व को आपसी भाईचारा एवं सौहार्द पूर्ण माहौल में मनाए ।
अगर कही भी किसी द्वारा अशांति फैलाने की कोशिश की जाती है तो उस पर सख्त कारवाई की जाएगी । बैठक में प्रशिक्षु दारोगा रवि कुमार, एस आई बली राय वली राय,मुखिया रहमत राय, शमीम खां, दिनेश प्रसाद, मूरत मांझी, विभाकर पांडेय, शशि कांत तिवारी,भोला मियां,पूर्व जिला पार्षद नागेंद्र उपाध्याय,मुन्ना कुमार,अनिल कुमार मांझी,मुकेश भारती, सुरेश प्रसाद,हरिकिशोर महतो,दूधनाथ प्रसाद आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
रूस यूक्रेन जंग में ओलेना जेलेंस्का की क्या है भूमिका?
सीवान सुपर लीग फुटबॉल फाइनल महामुकाबला में सीवान जीता
पंकज की हाहाकारी जीत से तड़प उठे षड्यंत्रकारी?
राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को सफल बनाने में करें पूर्ण सहयोग – जिला जज
12 मार्च 1993 को सीरियल बम धमाकों से दहल गई थी मुंबई,कैसे?