रघुनाथपुर में सड़क के दोनों तरफ नाला निर्माण व सम्पर्क पथ बनाने की मांग
भाजपा जिला प्रवक्ता ने पथ निर्माण मंत्री से मिलकर जल निकासी व जाम की समस्या से निजात के लिए की मांग
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन से मिलकर जिला भाजपा प्रवक्ता अखिलेश कुमार उर्फ अविनाश कुमार ने रघुनाथपुर में राजपुर मोड़ से मुरारपट्टी पेट्रोल पम्प तक मुख्य पथ के दोनों तरफ आरसीसी नाला का निर्माण व संपर्क पथ निर्माण की मांग की है।
अविनाश कुमार ने माननीय मंत्री को दिए ज्ञापन में बताया कि रघुनाथपुर बाजार में जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में जलजमाव की स्थिति बन जाती है। जिससे प्रखंड मुख्यालय, रेफरल अस्पताल, निबंधन कार्यालय एवं बाजार के कई स्थानों पर जलजमाव हो जाता है। इस कारण विभागीय कार्यों के अलावा आम-जनजीवन भी काफी प्रभावित होता है।
रघुनाथपुर बाजार में जल निकासी हेतु नाले के निर्माण के साथ संपर्क पथ भी बन जाने से बाजार में जलजमाव की समस्या से निजात पाया जा सकता है। साथ ही संपर्क पथ बन जाने से आए दिन बाजार में होने वाले जाम की भी समस्या खत्म हो सकती है।
उन्होंने बताया कि बाजार से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर एक पईन है जो नदी से जुड़ा हुआ है यदि बाजार में मुख्य मार्ग के दोनों तरफ नाले का निर्माण कर उस पईन से जोड़ दिया जाता है तो जल निकासी की समस्या का पूर्णतया निदान संभव हो पाएगा। जिसके बाद पथ निर्माण मंत्री द्वारा अश्वाशन दिया गया व कहा गया कि दोनों योजनाओं को स्वीकृति मिल जाएगी।
यह भी पढ़े
ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर के आवास पर छापेमारी
देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट आई है।
डीएवी पीजी कॉलेज में हिंदी दिवस पर विविध कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन
बेटे के प्रेम विवाह से नाराज थी मां, गर्भवती बहू को कुल्हाड़ी से काट डाला
पत्नी ने पति को जिंदा जलाया, फिर प्रेमी ने कुचल दिया सर