देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट आई है।

देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट आई है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

देश में कोरोना संक्रमण कम होता दिख रहा है। देश में 9 सितंबर के बाद से कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं। कोरोना के नए मामलों में लगातार पांचवें दिन गिरावट दर्ज की गई है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 25 हजार नए मामले सामने आए हैं। इसमें से 15 हजार मामले अकेले केरल राज्य से हैं। मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 25,404 नए कोरोना केस आए। इस दौरान पिछले 24 घंटे 339 कोरोना मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हुई है। 37,127 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 12,062 एक्टिव केस कम हो गए।

केरल में सबसे ज्यादा कोरोना मामले

देश में आए कोरोना के कुल 25,404 मामलों में से सबसे अधिक मामले केरल में सामने आए हैं। केरल में सोमवार को कोविड के 15,058 नए मामले आए। जिसके संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43 लाख 90 हजार 489 हो गई। वहीं, संक्रमण से 99 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 22,650 हो गई है। राज्य के 14 जिलों में से त्रिशूर में कोविड के सबसे अधिक 2158 मामले आए हैं। हालांकि, केरल में भी कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी देखी गई है।

देश में कोरोना के बीते छह दिनों का आंकड़ा-

8 सितंबर- 43,263

9 सितंबर- 34,973

10 सितंबर- 33,376

11 सितंबर- 28,591

12 सितंबर- 27,254

13 सितंबर- 25,404

देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति

कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 32 लाख 89 हजार 579

कुल रिकवरी- तीन करोड़ 24 लाख 84 हजार 159

कुल सक्रिय केस- तीन लाख 62 हजार 207

कुल मौतें- चार लाख 43 हजार 213

कुल टीकाकरण- 75 करोड़ 22 लाख 38 हजार डोज दी गई

कोरोना मृत्यु दर- 1.33 फीसद

रिकवरी रेट- 97.54 फीसद

एक्टिव केस 1.13 फीसद

75 करोड़ वैक्सीन की डोज दी गई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 13 सितंबर तक देशभर में 75 करोड़ 22 लाख 38 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 53.38 लाख टीके लगाए गए।

अब तक 54.45 करोड़ कोरोना टेस्ट

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अब तक 54.45 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 15 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पाजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है।

बढ़ते COVID-19 मामलों के मद्देनजर लगाए गए संडे के कड़े लाकडाउन उपायों और नाइट कर्फ्यू को वापस लेने के बाद केरल सरकार ने मंगलवार को शनिवार को कार्य दिवसों के रूप में बहाल करने का फैसला किया, जहां भी लागू हो। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया जाता है कि वे (शनिवार को) तदनुसार ड्यूटी पर आएं। इसमें कहा गया है कि 4 अगस्त को सभी सरकारी कार्यालयों, अर्ध सरकारी, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, कंपनियों, स्वायत्त निकायों और आयोगों को सोमवार से शुक्रवार तक पूरी उपस्थिति के साथ काम करने की अनुमति दी गई थी।

इसमें आगे कहा गया है कि वर्तमान COVID-19 परिदृश्य और राज्य में लगाए गए प्रतिबंधों का आकलन करने के बाद सरकार शनिवार को भी कार्य दिवसों के रूप में बहाल करने की कृपा कर रही है, जहां भी ये लागू हो।

केरल में कोरोना का हाल

केरल में एक दिन में 15,058 नए मामले सामने आए हैं और 99 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। एक दिन में 28,439 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। राज्य के 14 जिलों में से त्रिशूर में कोविड के सबसे अधिक 2158 मामले आए हैं। केरल का आज का पाजिटिविटी रेट 16.39 फीसद रहा है।यहां कुल ठीक होने वालों की संख्या 41,58,504 हो गई है और सक्रिय मामलों की संख्या 2,08,773 हो गई है।

राज्य के 14 जिलों में से त्रिशूर में कोविड के सबसे अधिक 2158 मामले आए हैं। इसके बाद कोझीकोड में 1800 मामले आए, एर्णाकुलम में 1694 मामले, तिरुवनंतपुरम में 1387, कोल्लम में 1216, मलप्पुरम में 1199, पलक्कड़ में 1124, अलप्पुझा में 1118 और कोट्टायम में 1027 मामले आए हैं।

संक्रमितों में 61 स्वास्थ्यकर्मी हैं, 49 दूसरे राज्य से हैं और 14,336 लोग संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से वायरस की चपेट में आए। हालांकि 612 मरीजों के संक्रमण के स्रोत का पता नहीं चला है। राज्य में वर्तमान में 5,90,219 मरीजों को विभिन्न जिलों में निगरानी में रखा गया है जिनमें 5,60,694 होम-क्वारंटाइन या संस्थागत क्वारंटाइन में हैं और 29,525 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!