सिधवलिया में छपरा से सूरत चलने वाली ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव का सांसद से किया मांग
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया जदयू के प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश कुमार उर्फ मुन्ना कुँवर ने सूरत से छपरा और छपरा से सूरत चलने वाली ताप्ती गंगा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या – 19045/19046) का ठहराव सिधवलिया रेलवे स्टेशन करने का पत्र गोपालगंज के सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन से मांग की है l उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि ताप्ती गंगा एक्सप्रेस केवल छपरा तक चलती थी, परंतु रेलवे बोर्ड ने इसका विस्तार करते हुए 30 सितंबर से थावे तक चलाने का निर्णय लिया है l
इस ट्रेन का ठहराव गोपालगंज जिले के कोई स्टेशन पर नहीं है l उन्होंने ने कहा है कि सिधवलिया स्टेशन एक औद्योगिक क्षेत्र है जहां तीन फैक्ट्रियां हैं, थाने एवं अनुमंडलीय पुलिस कार्यालय के साथ साथ इर्द गिर्द प्रखंड, अंचल एवं निबंधन कार्यालय है जहां यात्रियों का आवागमन अत्यधिक है l
यहां की टिकट की बिक्री काफी सराहनीय है l साथ हीं, रेलवे के आईओडब्ल्यू एवं पीडब्ल्यूआई कार्यालय और निर्माणाधीन रैक प्वाइंट भी सिधवलिया स्टेशन के ही समीप है l इसलिए उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र के विकास एवं यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन को पत्र देकर अग्रतर कार्यवाही करने का आग्रह किया है l
फरार एक आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के जलालपुर खुर्द गांव में छापेमारी कर पॉक्सो एक्ट के तहत फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष सोमनाथ झा ने बताया कि गिरफ्तार पॉक्सो एक्ट के आरोपी इरशाद अली को पूछताछ करने के बाद न्यायालय में भेज दिया l
यह भी पढ़े
संस्कार भारती सीवान इकाई ने प्रांतीय अध्यक्ष रंजना झा का किया भव्य स्वागत
छपरा की छह छात्राएं मुजफ्फरपुर में प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में लेंगी भाग
रघुनाथपुर में बकरी चरा रही दो महिलाओं पर गिरा आकाशीय बिजली, एक की मौत दुसरी गंभीर
अब पंजाब में काम नहीं करना है-प्रवासी मजदूर
क्या सऊदी अरब एवं पाक के बीच हुए समझौता चिंता की बात है?
पाक करतूत की कश्मीरी ने खोली पोल
अब पश्चिम बंगाल में विशेष गहन पुनरीक्षण होगी-चुनाव आयोग
एसएसपी सारण ने नगर थाना का औचक निरीक्षण कर लंबित कांडो की किया समीक्षा