बसंतपुर के खोरीपाकर में आभूषण दुकान में लूटकांड की घटना का पुलिस उप-महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बसंतपुर थाना क्षेत्र में 02 दिसंबर 25 को समय करीब 03:45 बजे खोरीपाकर बाजार स्थित मनमोहित ज्वेलर्स में दो मोटरसाइकिल सवार 04 अपराधकर्मियों द्वारा दुकान के अंदर घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है, साथ ही दुकानदुर द्वारा बताया गया कि उनलोगों द्वारा फायरिंग भी की गयी है।
उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बसंतपुर थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।इसी क्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक सारण क्षेत्र छपरा, एवं पुलिस अधीक्षक, सिवान, द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।
घटना के त्वरित उभेदन, लूटी गयी सामानों की बारामदगी एवं दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, सिवान द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, महाराजगंज के नेतृत्व में विशेष टीम (SIT) का गठन किया गया। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। वर्तमान में विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।
यह भी पढ़े
देशरत्न डॉ.राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी
लालू यादव का परिवार सर्कुलर रोड वाला आवास क्यों नहीं खाली करता?
ईसाई बनने वाले व्यक्ति अनुसूचित जाति का लाभ नहीं ले पायेगें-हाईकोर्ट


