देवा मेला 2025 : आठ अक्टूबर से होगा आगाज़, दस दिन तक दिखेगा आध्यात्मिक-सांस्कृतिक संगम

देवा मेला 2025 : आठ अक्टूबर से होगा आगाज़, दस दिन तक दिखेगा आध्यात्मिक-सांस्कृतिक संगम

डीएम की धर्मपत्नी श्रीमती शैलजा त्रिपाठी द्वारा शेख मुहम्मद हसन गेट पर फीता काटकर होगी देवा मेला की भव्य शुरुआत

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

– हज़रत हाजी वारिस अली शाह की दरगाह पर उमड़ेगा जायरीन का सैलाब

– खेल, कला, संस्कृति और सुरक्षा इंतज़ामों से दमकेगा आयोजन स्थल

पुलिस अधीक्षक की धर्मपत्नी श्रीमती संपदा विजयवर्गीय 17 अक्टूबर को इकोफ्रेंडली आतिशबाजी छोड़कर करेंगी देवा मेला का समापन

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):


विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक देवा मेला-2025 आगामी 08 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक पूरे वैभव के साथ आयोजित किया जाएगा। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई प्रेसवार्ता में देवा मेला एवं प्रदर्शनी समिति के सचिव /एडीएम (वित्त एवं राजस्व)अरुण कुमार सिंह ने बताया कि इस बार देवा मेला 2025 में परंपरा और आधुनिकता का अनूठा संगम होगा। इस दौरान मौजूद एएसपी उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मेले के चप्पे चप्पे पर दो हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके अतरिक्त सिविल ड्रेस में स्पेशल पुलिस भी तैनात की जाएगी ताकि मेले की सुरक्षा व्यवस्था अभेद रहे।

नए आकर्षण

इस बार देवा मेला में क्रिकेट प्रतियोगिता, बॉडी बिल्डिंग शो और महिला फैशन शो की शुरुआत की जा रही है। परंपरागत खेलकूद, कला-संस्कृति और धार्मिक आयोजनों की समृद्ध श्रृंखला भी तय की गई है।

सूफी नाइट में मशहूर गायिका ज्योति नूरान अपनी आवाज़ का जादू बिखेरेंगी

मेगा नाइट में इंडियन आइडल फेम सलमान अली आएंगे

मानस भजन में सुप्रसिद्ध गायक किशोर चतुर्वेदी प्रस्तुति देंगे

म्यूजिक कॉन्फ्रेंस में कुलदीप चौहान, दिव्यांशी मौर्य, जुबेर हाशमी, जमाल खान व हास्य कलाकार राजन श्रीवास्तव मंच पर जमाएंगे रंग।

दिनवार कार्यक्रम

08 अक्टूबर : बिरहा, संगीत और नृत्य प्रस्तुतियां।

09 अक्टूबर : हॉकी मुकाबले, बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, बॉडी बिल्डिंग शो।

10 अक्टूबर : कव्वाली, सीरतुन्नबी, लोकनृत्य।

11 अक्टूबर : हॉकी व बैडमिंटन प्रतियोगिता, मानस भजन।

12 अक्टूबर : कुश्ती, कबड्डी, बैडमिंटन, क्रिकेट, लोकगीत व कथक नृत्य और कवि सम्मेलन

13 अक्टूबर : वादविवाद, निबंध, मेहंदी प्रतियोगिता, म्यूजिक कॉन्फ्रेंस।

14 अक्टूबर : बेबी शो, चित्रकला, रंगोली, सूफी नाइट।

15 अक्टूबर : भोजपुरी गायन और ऐतिहासिक मुशायरा।

16 अक्टूबर : हॉकी व बैडमिंटन टूर्नामेंट फाइनल, फैशन परेड, मेगा नाइट विद सलमान अली।

17 अक्टूबर : पुरस्कार वितरण, स्मारिका विमोचन, लेजर शो, इको-फ्रेंडली आतिशबाज़ी।

सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम

एएसपी उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि देवा मेले की सुरक्षा पांच स्तरीय होगी। पूरे क्षेत्र को 5 जोन व 23 सेक्टर में बांटा गया है, 2000 से अधिक पुलिसकर्मी, महिला पुलिस बल व पीआरवी गाड़ियां तैनात रहेंगी, 150 सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन और कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी। सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी भी मौजूद रहेंगे।

स्वास्थ्य विभाग की टीमें, एम्बुलेंस और शिविर चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेंगे।

जनसुविधाएं

जायरीन के लिए पेयजल, स्वच्छता, पार्किंग, अग्निशमन दल और स्वास्थ्य सुविधाओं की विशेष व्यवस्था की गई है। समापन पर पर्यावरण के अनुकूल आतिशबाज़ी कराई जाएगी।

डीएम की धर्मपत्नी श्रीमती शैलजा त्रिपाठी द्वारा शेख मुहम्मद हसन गेट पर फीता काटकर होगी देवा मेला की भव्य शुरुआत

विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के पिता सैय्यद कुर्बान अली शाह की स्मृति में आयोजित होने वाले 10 दिवसीय विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी की औपचारिक शुरूआत 08 अक्टूबर से की जाएगी। देवा मेला एवं प्रदर्शनी के समिति के सचिव / एडीएम श्री अरुण कुमार सिंह ने बताया कि परंपरा के अनुसार जिलाधिकारी बाराबंकी, श्री शशांक त्रिपाठी की धर्मपत्नी श्रीमती शैलजा त्रिपाठी द्वारा 08 अक्टूबर 2025 दिन बुधवार की शाम 5 बजे शेख मुहम्मद हसन गेट पर फीता काटकर देवा मेला एवं प्रदर्शनी की भव्य शुरुआत की जाएगी।

 

उद्घाटन के बाद से 10 दिवसीय देवा मेला एवं प्रदर्शनी के अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं और ऑडिटोरियम मंच के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत भी हो जाएगी। देवा मेला में आने वाले जायरीन की सुविधाओं और उनकी सुरक्षा हेतु भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। साथ में प्रशासनिक अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है जो अपने-अपने कार्यों को संपादित करेंगे। मेला के अंतिम दिन शुक्रवार 17 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक की धर्मपत्नी श्रीमती संपदा विजयवर्गीय द्वारा इकोफ्रेंडली आतिशबाजी छोड़कर देवा मेला का समापन कार्यक्रम सम्पन्न होगा।

 

यह भी पढ़े

01 अक्टूबर 📜  राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस (National Voluntary Blood Donation Day)  पर विशेष

01 अक्टूबर 📜 विश्व शाकाहार/शाकाहारी दिवस (World Vegetarian Day)  पर विशेष

01 अक्टूबर 📜 🎀 अंतर्राष्ट्रीय कॉफी दिवस (International Coffee Day) पर विशेष

सीवान सदर अस्पताल में डॉक्टर की पिटाई:गुस्साए डॉक्टरों ने इमरजेंसी सेवा रोकी   

औरंगाबाद में 72 घंटे के अंदर हत्याकांड का खुलासा:3 दिन पहले मदनपुर में कुआं में मिला था युवक का शव

सौ साल पहले संघ की स्थापना संयोग नहीं था-पीएम मोदी

बख्तियारपुर में ऑटो लूट मामले में छह आरोपी गिरफ्तार:लूटा गया ऑटो, देसी कट्टा और आरोपी की टी-शर्ट बरामद

हाजीपुर में चेन स्नैचिंग गिरोह का खुलासा:3 सदस्य और सोनार गिरफ्तार; 8 ग्राम पिघला सोना, बाइक और मोबाइल बरामद

बेगुसराय के कमला गांव में घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय में सुंदरकांड पाठ का आयोजन

सिंधु नदी हिंदू सभ्यता का प्राचीनतम प्रमाण है जो आज भी विद्यमान है

जीरादेई के सकरा पंचायत में कन्‍या विवाह भवन का हुआ शिलान्‍यास, लोगों में हर्ष

पुस्तकों के समीक्षा की पोटली ‘अरथू अमित अति आखर थोरे’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!