क्या शरद पवार ने भगवा आतंकवाद नाम की नींव रखी थी?

क्या शरद पवार ने भगवा आतंकवाद नाम की नींव रखी थी?

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

 मालेगांव विस्फोट कांड (द्वितीय) का फैसला आने के बाद अब तत्कालीन सरकारों पर राजनीतिक हमला भी तेज हो गया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि इस प्रकार का नैरेटिव फैलाने के लिए अब कांग्रेस देश से माफी मांगे।

लेकिन इन विस्फोटों के बाद चंद दिनों के घटनाक्रम स्पष्ट इशारा करते हैं कि ‘भगवा आतंकवाद नैरेटिव’ की बुनियाद तो राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने रखी थी। जब मालेगांव में विस्फोट हुआ था, उस समय केंद्र और महाराष्ट्र दोनों जगह संप्रग की सरकारें थीं। केंद्र में गृह मंत्री कांग्रेस नेता शिवराज पाटिल थे, तो महाराष्ट्र के गृह मंत्री शरद पवार की पार्टी राकांपा के नेता आरआर पाटिल थे।

29 सितंबर 2008 को हुए थे हमले

विस्फोट का समय महत्त्वपूर्ण था। उन दिनों मुस्लिमों का पवित्र रमजान चल रहा था, और अगले दिन से हिंदुओं का नवरात्र शुरू होने जा रहा था। ये विस्फोट 29 सितंबर, 2008 की रात हुए। ‘संयोग से’ इस विस्फोट के कुछ दिन बाद 5-6 अक्टूबर को मुंबई के निकट अलीबाग में अविभाजित राकांपा का तीन दिवसीय अधिवेशन शुरू होने वाला था।

मालेगांव के भीखू चौक जैसे मुस्लिम बहुल क्षेत्र में विस्फोट से क्षतिग्रस्त कई मोटरसाइकिलों की नंबर प्लेट से हुई पहचान में एक मोटरसाइकिल साध्वी प्रज्ञा की निकली। विस्फोट के तीन-चार दिनों में सामने आई इस सूचना के बाद राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मनमोहन सरकार में कृषि मंत्री शरद पवार ने पार्टी के समापन समारोह में अपनी ही पुलिस पर आतंकवाद के मामलों में दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया था।

शरद पवार ने लिया था बजरंग दल का नाम

  • उनका कहना था कि पुलिस आतंकी घटनाओं में सिर्फ सिमी जैसे मुस्लिम संगठनों की जांच करती है, बजरंग दल जैसे हिंदू संगठनों की नहीं। तब पवार ने साफ कहा था कि यदि आतंक के लिए मुस्लिमों को निशाने पर लिया जा सकता है, तो सनातन प्रभात और बजरंग दल जैसे हिंदू संगठनों के विरुद्ध कोई कार्रवाई क्यों नहीं होती?
  • उन्होंने गृह विभाग के अधिकारियों को नजरिये में बदलाव लाने के निर्देश देते हुए कहा था कि अंतत: देश की एकता सर्वोपरि है। अन्यथा इसकी कीमत समाज को चुकानी पड़ सकती है। पवार ने इसी संबोधन में कहा था, जो भी लोग गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल हैं, चाहें वे बजरंगदल के हों या सिमी के, उनके साथ समान व्यवहार किया जाना चाहिए। समाज के किसी एक हिस्से पर ही आतंकी का ठप्पा लगा देना, अच्छे संकेत नहीं हैं।
  • पवार ने जिस दौरान ये बातें कही थीं, उस दौरान आरआर पाटिल मंच पर उनके साथ मौजूद थे। शरद पवार के इस प्रकार दिखाए गए सख्त तेवरों से राज्य के गृह मंत्री आरआर पाटिल एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारियों ने मालेगांव (द्वितीय) की जांच कुछ नए एंगल से करने की सोची और सबसे पहले मोटरसाइकिल के आधार पर साध्वी प्रज्ञा तक जा पहुंची। उसके बाद एटीएस द्वारा बुनी गई पूरी कहानी गुरुवार को एनआईए कोर्ट में ध्वस्त हो चुकी है।

सिमी ने कराए थे धमाके

माना जाता है कि शरद पवार ने अपने पार्टी अधिवेशन में यह बात इसलिए कही होगी, क्योंकि ठीक दो वर्ष पहले आठ सितंबर, 2006 को मालेगांव में ही हुए तीन विस्फोटों में 37 लोग मारे गए थे और 312 घायल हुए थे। तब भी गृह मंत्री आरआर पाटिल ही थे और इस मामले में आरोपी बनाए गए सभी नौ लोग मुस्लिम थे।

एटीएस के अनुसार, ये विस्फोट लश्कर-ए-तैयबा के सहयोग से सिमी ने करवाए थे। इन गिरफ्तारियों का गुस्सा पूरे महाराष्ट्र के मुस्लिम समाज में फैल रहा था। जिसका नुकसान अगले वर्ष होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में हो सकता था। इसलिए एटीएस ने विस्फोट से जुड़े तथ्य जुटाने के बजाय एक कहानी बनाने पर ध्यान दिया, जो कोर्ट में न चलनी थी, न चली।

फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, लेकिन दोषसिद्धि नैतिक आधार पर नहीं हो सकती। यह फैसला आने के बाद लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित (सेवानिवृत) ने कोर्ट का आभार जताया, तो साध्वी प्रज्ञा के आंसू छलक पड़े। भोपाल की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि भगवा आतंकवाद शब्द गढ़ा गया था, 17 साल बाद यह दाग धुल गया है।

मुंबई से 291 किलोमीटर दूर मालेगांव शहर के भीखू चौक पर यह शक्तिशाली विस्फोट 29 सितंबर, 2008 की रात 9.35 मिनट पर हुआ था। उन दिनों मुस्लिमों का पवित्र त्यौहार रमजान चल रहा था, और अगले दिन से नवरात्र की शुरुआत होने जा रही थी।

साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ नहीं मिले सबूत

फोरेंसिक विशेषज्ञों द्वारा दोपहिया वाहन का चेसिस नंबर बरामद नहीं किया जा सका। जबकि कोर्ट में इस तरह के मामलों में वाहन का चेसिस और इंजन नंबर पेश किया जाना चाहिए। इसलिए अभियोजन पक्ष यह साबित करने में विफल रहा है कि जिस मोटरसाइकिल का उपयोग विस्फोट में हुआ, वह साध्वी प्रज्ञा की ही है।

कोर्ट ने विस्फोटस्थल पर कोई गड्ढा न होने को भी आधार बनाया। फोरेंसिक का मानना था कि मोटरसाइकिल पर विस्फोटक होने से उस स्थान पर एक गड्ढा होना चाहिए था। जबकि वहां कोई गड्ढा नहीं पाया गया।

कोर्ट ने प्रसाद पुरोहित पर लगे आरोपों की उड़ाई धज्जियां

कोर्ट ने लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित पर लगे आरोपों की भी धज्जियां उड़ा दीं। कोर्ट ने कहा कि यह साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है कि उन्होंने कश्मीर से आरडीएक्स मंगाया, या उन्होंने बम तैयार किया। पुरोहित के घर में आरडीएक्स के भंडारण का कोई सबूत भी नहीं मिला। घटनास्थल पर विस्फोट के बाद कोई खाली शेल भी नहीं पाया गया।

अभियोजन पक्ष ने तर्क दिए थे कि विस्फोटकांड को अंजाम देने के लिए सातों आरोपितों के बीच कई बैठकें हुईं। लेकिन कोर्ट में इस बात के कोई सबूत पेश नहीं किए जा सके। अभियोजन पक्ष का दावा था कि कर्नल पुरोहित द्वारा 2006 में स्थापित संगठन अभिनव भारत का उपयोग मालेगांव विस्फोटकांड हेतु धन जुटाने के लिए किया गया। अभियोजन पक्ष इसका भी कोई सबूत पेश नहीं कर सका।

कोर्ट ने नहीं माना अभियोजन पक्ष का तर्क

यहां तक अभियोजन पक्ष कॉल डाटा रिकार्ड (सीडीआर) के साथ पेश किया जानेवाला 65बी सर्टिफिकेट भी नहीं पेश कर सका, जो इलेक्ट्रॉनिक रिकार्ड को प्रमाणित करनेवाला महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होता है। यहां तक कि अदालत ने विस्फोट में घायल हुए लोगों की संख्या को लेकर भी अभियोजन पक्ष के तर्क नहीं माने।

कोर्ट ने छह लोगों के मारे जाने की बात तो स्वीकार की है कि 101 लोगों के घायल होने की बात नहीं मानी। कोर्ट ने मेडिकल सर्टिफिकेट्स में हेरफेर की ओर इंगित करते हुए सिर्फ 95 लोगों के घायल होने की बात मानी है। कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिए हैं कि सभी मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए एवं घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!