रास नहीं आया प्रेमविवाह, गंवानी पड़ी जान

रास नहीं आया प्रेमविवाह, गंवानी पड़ी जान

* नवविवाहिता की हत्या मामले में पति और सास गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र मथुरापुर सरेह माई के पास 11 मई की रात में गोलियों से भूनकर की गयी हत्या के हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। विदित हो कि 11 मई की रात में बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-पड़रौना मार्ग में सरेह माई के पास सीवान जिला के जीबीनगर थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव के सुरेंद्र सिंह के पुत्र आकाश कुमार ने अपने सहयोगियों की मदद से अपनी पत्नी खुशबू कुमारी के सिर में चार गोलियां दाग मौत के घाट उतार दिया था।

तभी से पुलिस हत्यारों की तलाश में थी। बड़हरिया थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने खुशबू कुमारी के हत्यारे पति आकाश कुमार और हत्या के उकसाने वाली उसकी मां उर्मिला देवी को बड़हरिया थाना क्षेत्र के अलग -अलग गांवों से धर दबोचा। आकाश कुमार और खुशबू कुमारी के प्रेमविवाह की कहानी कम रोचक नहीं है। आकाश कुमार ने खुशबू को पहले अपने प्रेमजाल में फंसाया और भगाकर राजस्थान ले गया, जहां एक मंदिर में आकाश कुमार ने खुशबू कुमारी से शादी कर ली। खुशबू कुमारी यूपी के बलिया जिले के बलेथरा रोड की रहने वाली है।

 

आकाश और खुशबू तो दामपत्य सूत्र में बंध गये। लेकिन दोनों के प्रेमविवाह से आकाश की मां उर्मिला देवी नाराज चल रही थी और खुशबू को आकाश कुमार की जिंदगी से हटाना चाहती थी। फिर मां-बेटे और रिशतेदारों और सहयोगियों की मदद से बड़हरिया थाना क्षेत्र के मथुरापुर चंवर की सूनसान जगह पर गोलियों भूनकर खुशबू को मौत के घाट उतार दिया गया। हत्या की रात से मां,बेटे सहित अन्य घर छोड़कर फरार थे।

पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। पुलिस ने आखिरकार हत्यारे पति आकाश कुमार और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद करने में अभी भी विफल है। हत्यारे आकाश कुमार ने अपनी पत्नी खुशबू कुमारी की हत्या बात स्वीकार कर ली है। पुलिस ने खुशबू की हत्या में शामिल मां-बेटे को शुक्रवार को जेल दिया।

यह भी पढ़े

बारिश में टापू बन जाने वाले नया प्राथमिक विद्यालय पचरुखिया का संपर्क मार्ग बदहाल

डाक चौपाल लगाकर डाक कर्मियों द्वारा योजनाओ की दी गई जानकारी

मशरक में अवैध नर्सिंग होम संचालकों के आगे स्वास्थ्य महकमा नतमस्तक

मशरक की खबरें :   पंचायत सचिव की पश्चिम चम्पारण में ट्रैक्टर की टक्कर से मौत

बिहार की पहली फिल्म नीति को मंजूरी

Leave a Reply

error: Content is protected !!