फर्जी पुलिस अफसर बनकर किया डिजिटल अरेस्ट; खाते में ट्रांसफर कराये 80 हजार रुपये, दो आरोपी गिरफ्तार

फर्जी पुलिस अफसर बनकर किया डिजिटल अरेस्ट; खाते में ट्रांसफर कराये 80 हजार रुपये, दो आरोपी गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

 

यूपी के फिरोजाबाद जनपद के फिरोजाबाद थाना साइबर क्राइम पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल कर खुद को पुलिस अधिकारी बताकर लोगों को डराते थे और उनसे पैसे ठगते थे.80 हजार रुपये की ठगी की :इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने बताया कि इस मामले में पीड़ित अनुज ने थाना साइबर क्राइम में शिकायत दी थी कि अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस अधिकारी बताकर उन्हें एक फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. इसके साथ ही एक लाख रुपये की डिमांड की.  जिसके बाद पीड़ित ने डर की वजह से 80 हजार रुपये आरोपियों की ओर से बताए गए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए.

ठगों की धरपकड़ के लिए चलाया गया अभियान :उन्होंने बताया कि इस घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में साइबर ठगों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया, जिसके तहत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान देवकरन सिंह (26) और गफ्फार खान (33) के रूप में हुई है.

 

दोनों ग्राम थून, थाना नगर, जनपद डीग (राजस्थान) के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से चार मोबाइल फोन और अपराध में प्रयुक्त सिम कार्ड बरामद किया है. यह लोग अन्य राज्यों से सिम खरीदकर खातों को भी किराये पर लेते हैं.

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम :पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि वह अन्य राज्यों से फर्जी सिम मंगवाकर, अलग-अलग विभागों जैसे पुलिस, इनकम टैक्स, जीएसटी के अधिकारी बनकर लोगों को कॉल करते थे.

डराने-धमकाने के बाद वह पीड़ितों से रुपये अपने किराए पर लिए गए बैंक खातों में ट्रांसफर करवा लेते थे.पुलिस अब इनके नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है. इस बात की संभावना है कि ये गिरोह देश के अन्य हिस्सों में भी सक्रिय हो सकता है. फिरोजाबाद पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल पर जिसमें खुद को अधिकारी बताकर पैसे मांगे जा रहे हों, विश्वास न करें. ऐसी किसी भी घटना की तुरंत नजदीकी थाना या साइबर क्राइम सेल में रिपोर्ट करें.

यह भी पढ़े

गल्ला व्यवसायी के मुंशी के साथ लूट में 5 गिरफ्तार दो बाइक 

सहरसा में लूट की वारदातों का खुलासा:दो अपराधी गिरफ्तार

जनगणना में आपसे क्या-क्या पूछा जाएगा?

नवादा में 20 लूट कांड का खुलासा:3 शातिर अपराधी गिरफ्तार, कार-कट्टा और मोबाइल बरामद

मात्र 50 रुपए प्रतिमाह की फी पर सर सैय्यद विजन 50 कोचिंग से बच्चे बनेंगे इंजीनियर और डॉक्टर

विद्यालय में ‘स्वागत सप्ताह एक्‍सप्रेस’ का भव्य आयोजन, बच्चों में दिखा उत्साह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!