जिला स्तरीय PBL समीक्षा बैठक आयोजित, उत्कृष्ट प्रखंड सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

वी एम हाई स्कूल, सिवान में जिला स्तरीय प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग की समीक्षा बैठक का आयोजन बुधवार को किया गया। जिसमें जिले के सभी ज़िला तथा प्रखंड तकनीकी टीम के सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता की। बैठक में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (PBL) कार्यक्रम के अंतर्गत MIP 3.8 की विस्तृत समीक्षा की गई। MIP 3.9 की कार्ययोजना पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
समीक्षा के क्रम में यह उपलब्धि सामने आई कि पूरे राज्य में सिवान जिला सर्वश्रेष्ठ 10 (Top 10) में है। MIP 3.8 के अंतर्गत 100 प्रतिशत विद्यालयों द्वारा प्रोजेक्ट पूर्ण करने वाले प्रखंडों में रघुनाथपुर, मैरवा, आन्दर , सिसवन, नौतन, बसंतपुर एवं महाराजगंज प्रमुख रहे। उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए इन प्रखंडों को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए अधिकारियों द्वारा यह आशा व्यक्त की गई कि आगामी MIP 3.9 में सभी प्रखंड शत-प्रतिशत छात्र सहभागिता एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करेंगे, जिससे सिवान जिले की शैक्षणिक गुणवत्ता को नई ऊँचाई प्राप्त होगी।

