जिलाधिकारी ने निर्वाचन संबंधी कार्यों का किया समीक्षा, पूरा करने का दिया निदेश
श्रीनारद मीडिया,अमितेश कुमार झा (कोशी) बिहार !
सहरसा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री दीपेश कुमार की अध्यक्षता में आसन्न विधानसभा आम निर्वाचन निमित गठित कोषांग द्वारा अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की गई, एवं उपयुक्त दिशा निर्देश दिए गए।कार्मिक कोषांग समीक्षा के क्रम में निर्वाचन निमित आवश्यक कर्मियों का आकलन संबंधित कार्य पूर्ण होने के संबंध में बताया गया।
वाहन कोषांग द्वारा निर्वाचन निमित पर्याप्त संख्या में वाहन उपलब्ध होने के संबंध में बताया गया है,समीक्षा के क्रम में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया निमित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्रों तक पहुंचने हेतु रूट प्लान के अनुसार वाहनों की संख्या एवं प्रकार संबंधित प्रतिवेदन तीन दिनों के भीतर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
CAPF कोषांग समीक्षा के क्रम में अर्धसैनिक बलों के आवासन से संबंधित शेष कार्य को सर्वोच्च्य प्राथमिकता के आधार पर दिनांक 25 सितंबर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।मतदाता जागरूकता अंतर्गत स्वीप कोषांग के स्तर से किए जा रहे कार्यों समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव पाठशाला एवं कॉलेज स्तर पर ई०एल०सी० का गठन किया गया है,जिसके माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
समीक्षा क्रम में लोवर वोटर टर्नआउट क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के सतत आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया गया है।बैठक में अन्य कोषांग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई एवं कोषांगो को निर्धारित दायित्वों के सम्यक निर्वहन का निर्देश दिया गया है। बैठक में कोषांगो से संबंधित वरीय एवं नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
संस्कार भारती सीवान इकाई ने प्रांतीय अध्यक्ष रंजना झा का किया भव्य स्वागत
छपरा की छह छात्राएं मुजफ्फरपुर में प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में लेंगी भाग
रघुनाथपुर में बकरी चरा रही दो महिलाओं पर गिरा आकाशीय बिजली, एक की मौत दुसरी गंभीर
अब पंजाब में काम नहीं करना है-प्रवासी मजदूर
क्या सऊदी अरब एवं पाक के बीच हुए समझौता चिंता की बात है?
पाक करतूत की कश्मीरी ने खोली पोल
अब पश्चिम बंगाल में विशेष गहन पुनरीक्षण होगी-चुनाव आयोग
एसएसपी सारण ने नगर थाना का औचक निरीक्षण कर लंबित कांडो की किया समीक्षा