जिला पदाधिकारी, सिवान डॉ आदित्य प्रकाश ने जिला कोषागार कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

जिला पदाधिकारी सिवान डॉ आदित्य प्रकाश ने मंगलवार को जिला कोषागार एवं भविष्य निधि कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी, महोदय के द्वारा कोषागार के द्वारा संपादित किये जा रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई ।
समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने वित्तीय नियमों के प्रावधानों के अनुसार विपत्रों का पारित करने का निर्देश दिया गया । सभी आवश्यक पंजी को संधारित करने एवं नियमानुसार अपडेट करने का सख्त निर्देश दिया गया।
सभी कर्मियों के नेम प्लेट को टेबल पर प्रदर्शित करने का निर्देशदिया गया।कार्यालय कर्मियों को समय पर आने एवं जाने हेतु सख्त हिदायत दी गई। बताया गया कि कार्यालय में लेट आने को गंभीर अनुशासनहीनता मानी जाएगी और कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
कार्यालय की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। भवन के रंगाई पुताई करवाने का भी निर्देश दिया गया।
यह भी पढ़े
अवैध अतिक्रमण रोकने के लिए सख़्त नियम क्यों ज़रूरी हैं?
रघुनाथपुर : टारी में बंद घर से 30 लाख के संपत्ति की हुई चोरी,शादी समारोह में दिल्ली गया था परिवार
पूर्व जिला पार्षद स्व. आशुतोष कुमार सिंह की 61वीं जयंती मनायी गयी


