जिला पदाधिकारी जनता के दरबार में” कार्यक्रम का आयोजन कर 65 मामलों को सुना

जिला पदाधिकारी जनता के दरबार में” कार्यक्रम का आयोजन कर 65 मामलों को सुना
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
 शुक्रवार को *”ज़िला पदाधिकारी जनता के दरबार में”* कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी, सिवान डॉ आदित्य प्रकाश जिला के वरीय पदाधिकारीगणों के साथ उपस्थित रहें।
*जिला पदाधिकारी ने लगभग 65 से अधिक व्यक्तियों के मामलों को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त परिवादपत्रों की जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।*
*आवेदकों के कई मामलों में जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारी यथा अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि उप समाहर्ता सिवान सदर संबंधित प्रखंड के नामित जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि द्वारा मामले को जांच कराने का भी जिम्मा दिया गया है।*
*जनता दरबार में कई व्यक्तियों ने भूमि विवाद,आपसी बटवारा,अतिक्रमण,जमीन संबंधी दिक्कते, कल्याण,बैंकिंग,वरीय पदाधिकारी के कार्यालय आदि से संबंधित आवेदन दिए। जमीन से संबंधित मामलों पर प्राप्त सभी आवेदन के आलोक में जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अध्यक्षता में थाना स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर हर शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों के व्यक्तियों को बुलाकर संबधित मामलों को प्राथमिकता देते हुए निराकरण कराने का निर्देश दिए।*
*जनता दरबार में जमीन से संबंधित अत्यधिक मामले को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने आए आवेदनों को सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि अच्छे तरीके से आए आवेदनों को जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमानुसार उचित कार्रवाई करने हेतु आदेशित करें।*
*इसके साथ ही प्राप्त कई आवेदनों के विरुद्ध वरीय पदाधिकारी नामित कर जांच हेतु निर्देशित किया है।*
*साथ ही जांच पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्राप्त आवेदन को अधिकतम 7 दिनों में जांच करें। जांच के क्रम में कर्मी/ पदाधिकारी के दोषी पाए जाने पर उनके विरुद्ध विरुद्ध कार्रवाई हेतु प्रतिवेदन प्रेषित करें।*
*जनता दरबार में जमीन से संबंधित आये मामलों में डीएम ने सभी अंचलाधिकारी को कहा है कि ये आम जनता ज्यादातर गाँव के ही होते हैं और किसान होते है, इन्हें सरकारी कागजी प्रक्रिया के बारे में हर तरह से मदद करे। जरूरत पड़े तो ग्रामीणों की जो उनकी समस्या है, उसके आलोक में उन्हें आवेदन लिखवाने में मदद करें, किसी को बेवजह दौड़ना न पड़े इसका पूरा ख्याल रखें।*

यह भी पढ़ें

“बदलते एवं प्रगतिशील बिहार की तस्वीर” पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न

सीवान से साइबर सिंडिकेट का पर्दाफाश, गेम खेलते-खेलते उड़ गए पैसे! गेमिंग ऐप थी फ्रॉड का जरिया, पढ़े पूरा खबर

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

बरबीघा में दो इनामी अपराधी गिरफ्तार:लूट और धमकी के मामलों में थे वांछित, न्यायालय में किया गया पेश

7 साल पहले पुलिस बल पर हमला करने वाले दो कुख्यात नक्सली गिरफ्तार

ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री से रघुनाथपुर में सड़क पर बहते नाले की सफाई कराने की  किया मांग 

अब पूरे देश में होगा विशेष गहन पुनरीक्षण- चुनाव आयोग

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पति गिरफ्तार

नागपंचमी 29 जुलाई को श्रद्धा और आस्था के साथ मनाई जाएगी।

साझा उपराष्ट्रपति के लिए उम्मीदवार उतार कर विपक्ष क्या देगा संदेश?

क्यों बदलते चले गए जगदीप धनखड़?

मतदाता सूची के पुनरीक्षण पर चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों के सामने रखे प्रश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!