एकमा व टेकनिवास रेलवे स्टेशनों का मंडल रेल प्रबंधक ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

एकमा व टेकनिवास रेलवे स्टेशनों का मंडल रेल प्रबंधक ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

भटनी–छपरा रेलखंड पर संरक्षा व यात्री सुविधाओं की स्थिति परखी

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर,  एकमा, सारण (बिहार):

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के रेल प्रबंधक आशीष जैन ने गुरुवार को अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत वरिष्ठ मंडलीय अधिकारियों के साथ भटनी–छपरा रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गाड़ियों के परिचालन में संरक्षा, सुरक्षा, सतर्कता व स्टेशनों की स्वच्छता की विस्तृत समीक्षा की।

एकमा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का किया निरीक्षण:

निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक श्री जैन अपनी निरीक्षण स्पेशल गाड़ी से गुरुवार को दोपहर बाद एकमा स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने प्लेटफॉर्म, पैदल उपरिगामी पुल, प्रतीक्षालय, जलनिकासी व्यवस्था, वाटर बूथ पर पानी की उपलब्धता, बॉथिंग ट्रैक व प्लेटफॉर्म ड्रेनेज, फूड स्टॉल, पार्सल कार्यालय व सर्कुलेटिंग एरिया का गहन निरीक्षण किया।
उन्होंने साफ-सफाई एवं यात्री सुविधाओं के समुचित प्रबंधन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीआरएम के समक्ष निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि एकमा रेलवे स्टेशन पर रेल गाड़ियों के ठहराव में वृद्धि के कारण यात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई है। रेलवे स्टेशन परिसर एवं प्लेटफार्म का एरिया बढ़ा है। जिसके अनुसार साफ-सफाई के लिए न तो पर्याप्त सफाई कर्मी की व्यवस्था है और न धनराशि ही उपलब्ध करायी जा रही है। यह जानकारी सामने आने के बाद डीआरएम के द्वारा इस संबंध में आवश्यक समाधान निकालने व आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया।

अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्यों में तेजी के निर्देश:

मंडल रेल प्रबंधक ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत एकमा स्टेशन पर चल रहे निर्माण एवं विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यों को उच्च गुणवत्ता मानकों के साथ निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिया।


टेकनिवास स्टेशन का किया निरीक्षण:

निरीक्षण यात्रा के दौरान डीआरएम श्री जैन टेकनिवास स्टेशन भी पहुंचे। जहां उन्होंने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, स्टेशन पैनल, स्टेशन मास्टर कक्ष एवं स्टेशन यार्ड का निरीक्षण किया।
उन्होंने संरक्षा के दृष्टिकोण से सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए नियमित रख-रखाव एवं सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

रेलखंड पर संरक्षा व परिचालनिक सुधार की समीक्षा:

भटनी–छपरा रेलखंड पर विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने ट्रैक का वाटर क्लियरेंस, पुल-पुलियों का जलस्तर, मानसून प्रिकॉशन्स, सिग्नलों की दृश्यता, ट्रैक रखरखाव, बैलास्टिंग, स्क्रीनिंग, ओवरहेड ट्रैक्शन, एलाइनमेंट, काशन ऑर्डर तथा ट्रैक फिटिंग्स की स्थिति का बारीकी से परीक्षण किया।
उन्होंने परिचालनिक सुधार एवं यात्री सुविधा विकास कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की।

इस निरीक्षण कार्यक्रम में एकमा रेलवे स्टेशन पर डीआरएम आशीष जैन के अलावा अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) अजय सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम विकास कुमार सिंह, मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर (गोरखपुर) अमित मणि त्रिपाठी, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह, सहायक मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) शिशिर श्रीवास्तव, सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी अभिषेक कुमार, जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार, समाजसेवी योगेंद्र शर्मा, कृष्ण मोहन गुप्ता, स्टेशन मास्टर सुरेंद्र प्रसाद, जितेंद्र कुमार प्रसाद, सतीश कुमार समेत कई रेलवे के वरिष्ठ पर्यवेक्षक मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

शिक्षकों के विभिन्न मांगों को लेकर एमएलसी के पूर्व प्रत्याशी ने डीईओ को ज्ञापन दिया

जमीन के फर्जी कागजात मिलने पर दर्ज होगा क्रिमिनल केस, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने पुलिस को दिया आदेश

गुस्साए लोगों को शांत कराने पहुंची पुलिस पर किया हमला, बुलानी पड़ी पास के थाने से फोर्स

सिसवन की खबरें : बीडीओ ने दो विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण

सारण पुलिस द्वारा जनसुनवाई हेतु जिलान्तर्गत आयोजित की गयी “सारण पुलिस आपके द्वार” कार्यक्रम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!