divorce photoshoot viral on social media woman celebrated separation

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

आपने प्री वेडिंग फोटोशूट तो देखा सुना होगा लेकिन शायद अब तक तलाक का फोटोशूट ना सुना हो। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लड़की की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि महिला तलाक के बाद खुशी का इजहार करते हुए फोटोशूट करा रही है। सोशल मीडिया पर लड़की की इस हरकत को लेकर बहस छिड़ गई है। बहुत सारे लोग इसका विरोध कर रहे हैं और बहुत सारे लोग सपोर्ट भी कर रहे हैं। सपोर्ट करने वालों का कहना है कि यह दुख देने वाले रिश्ते से बाहर निकलने की खुशी है। 

कौन है ये महिला

जाकारी के मुताबिक फोटोशूट कराने वाली महिला का नाम शालिनी है। लाला रंग का ड्रेस पहनकर उसने तलाक का जश्न मनाया। उसने अपनी और पूर्व पति की साथ वाली फोटो को फाड़कर वीडियो शूट करवाया। इसके अलावा शादी की तस्वीर को पैरों तले कुचलकर गुस्सा जाहिर किया। महिला ने अपने हाथ में ‘DIVORCE’ लिखा हुआ रिबन लेकर भी फोटो खिंचवाया। 

शालिनी एक अन्य फोटो में एक हाथ में शराब की बोतल और दूसरे हाथ में एक बोर्ड लिए खड़ी हैं। सोशल मीडिया पर कई लोगों का कहना है कि शालिनी ने यह काम इसलिए किया है ताकि वह रूढ़िवादी विचारों को तोड़ सके और यह संदेश दे सके कि पति से अलग होने के बाद भी वह सामान्य जीवन जी सकती है। शालिनी ने जो बोर्ड हाथ में पकड़ रखा है उसमें लिखा था, ‘मेरे पास 99 दिक्कतें हैं लेकिन एक समस्या नहीं है और वह है पति।’


 

शालिनी ने इंस्टाग्राम पर भी अपनी तस्वीरें शेयर की और कैप्शन में लिखा, ‘एक तलाकशुदा महिला का संदेश उन महिलाओं के लिए जो खुद को मूक महसूस करते हैं। आपको भी खुश रहने का अधिकार है इसलिए आप एक बुरे विवाह के बंधन से बाहर आ सकती हैं। अपने जीवन के साथ समझौता ना करें। खुद को संभालें और अपने बच्चों को बेहतर भविष्य देने के लिए सही समय पर सही फैसला करें।’ उन्होंने लिखा, तलाक कोई विफलता नहीं है बल्कि यह एक महत्वपूर्ण मोड़ है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!