मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को डीएम ने में किया निरीक्षण
बीएलओ के साथ बैठक कर एक एक बिंदु पर औलोकन किया
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
विधान सभा चुनाव की तैयारी के मधेनजर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान कार्य अंतिम चरण में है।शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमर समीर अमनौर प्रखण्ड मुख्यालय पहुँच चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य का गहन निरीक्षण किया।इस दौरान बूथ नम्बर एक छः पच्चीस छतीस समेत पांच बूथ के बीएलओ व पर्यवेक्षक मौजूद थे।बीएलओ द्वारा भरा गया गणना प्रपत्र प्रारूप को डीएम गम्भीरता से देखा।सिफ्टेड डेथ एब्सेंट मतदाताओ की सूची का समीक्षा किया।
बूथ पर बीएलए समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ हुए बैठक पंजी को देखा।
बीएलओ से पूछा कि अगर किसी मतदाताओ का नाम सिफ्टेड हो गया है वह ब्यक्ति दावा कर रहे है तो क्या करेंगे।बीएलओ ने जबाब दिया कि एक माह के लिए चल रहे दावा आपत्ति अभियान के दौरान वैसे मतदाताओ का नाम फार्म छः के साथ ग्यारह बैकल्पिक प्रमाण पत्रों के साथ उनका नाम जोड़ दिया जाएगा ।
इससे सम्बंधित कई प्रश्नों कर कार्यो का अवलोकन किया।बीएलओ के कार्यो से डीएम काफी सन्तुष्ठ दिखे।उन्होंने सभी को निर्देश दिया कि सभी फार्म को सीरयल करके रखना है।क्षेत्र में घूमकर प्रमाणपत्र लेना अनिवार्य बताया।डीएम के प्रखण्ड मुख्यालय में अचानक आने से कर्मियों में हड़कम्प मंची हुई थी।सभी कर्मी भागे भागे अपने कार्यालय की तरफ जाते दिखे।इस मौके पर एडीएम जावेद अहमद बीडीओ राजीव कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
मृतक लवकुश मांझी के परिजनों से मिले युवा समाजसेवी चन्दन मांझी
एकमा के स्कूलों में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी: बच्चों के सर्वांगीण विकास पर हुई चर्चा
नट गैंग और बिहार पुलिस के बीच मुठभेड़, कुख्यात अपराधी को लगी गोली; जानिए पूरा मामला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अद्भुत हैं-राष्ट्रपति मुइज्जू
अंतरजिला वाहन चोर गिरोह का उद्भेदन, मुंगेर से चोरी हुई दो ट्रैक्टर को हाजीपुर से किया बरामद
कुख्यात अपराधी मुकेश पाठक गिरफ्तार, जमीन कब्जा और अपहरण मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जैस्मीन अचानक एक्टिंग छोड़ कर क्यों हो गई अंडरग्राउंड?
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए पीसी मोदी होंगे चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी
प्रखंड संसाधन केंद्र एकमा में इको क्लब संचालन को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित