दिन में इलाज और रात को चोरी करता था डॉक्टर, मुजफ्फरपुर STF ने गैंग के 4 सदस्यों को दबोचा

दिन में इलाज और रात को चोरी करता था डॉक्टर, मुजफ्फरपुर STF ने गैंग के 4 सदस्यों को दबोचा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की पुलिस ने डॉक्टर गिरोह के 4 सदस्य को गिरफ्तार किया है. इस गैग में एक कुख्यात अपराधी और एक डॉक्टर भी शामिल है. पुलिस ने उन्हें एक बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले दबोच लिया है. एक फर्जी डॉक्टर भी शामिल: मिली जानकारी के अनुसार, इस गिरोह में एक फर्जी डॉक्टर भी शामिल है, जो गांव में घूम-घूमकर मरीजों का इलाज करता था. वह एलोपैथिक डॉक्टर बनकर गांवों में रेकी भी किया करता था.

इनके पास से अल्टो कार, हथियार समेत कई सामान बरामद किए गए है. इन सभी को एसटीएफ की टीम ने पकड़ा है. इनपर 50 हजार का इनाम भी डाला गया था. बोचहा इलाके में थे अपराधी: मामले में एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि चार कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. एसटीएफ को मोबाइल टेक्निकल सर्विलेंस के माध्यम से सूचना मिली कि बोचहा थाना इलाके में तुर्की भट्टा के पास कुछ अपराधी पहुंचे है. वे लोग पेट्रोलपंप और सीएसपी में डकैती करने वाले है

पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा: पुलिस को सूचना मिली कि इसमें बोचहा और मोतीपूर समेत अन्य प्रखंड के पेट्रोलपंप और सीएसपी निशाने पर है. सूचना के आधार पर बोचहा थानेदार राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की, जिसके बाद चारों को पकड़ लिया गया.

गिरफ्तारी में ये रहे शामिल: गिरफ्तार अपराधियों में बोचहा थाना के सरवानीचक निवासी कार्तिक राज उर्फ छोटन, बोचहा के चौपार निवासी मो.कैस, बोचहा के भगवानपुर निवासी विजय कुमार और घरना टोला निवासी भरत कुमार शामिल है. इनकी गिरफ्तारी के बाद से जिलावासियों ने चेन की सांस ली है.गिरफ्तार अपराधियों में कुख्यात अपराधी कार्तिक भी शामिल है, जिसपर 50 हजार का इनाम भी घोषित है.

कार्तिक मीनापुर के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में डकैती की घटना को अंजाम दे चुका है. वहीं, एककारणपुर निवासी सुभाष कुमार मौके से फरार हो गया. उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. इनके पास से एक देशी पिस्तौल, दो जिंदा गली एक चाकू और भारी मात्रा में स्मैक बदामद किया गया है. राकेश कुमार, एसएसपी

यह भी पढ़े

भ्रष्टाचार के खिलाफ NDA सरकार का बड़ा ऐक्शन, RJD कोटे के मंत्रियों के विभागों के काम की होगी समीक्षा

भागलपुर में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प, 2 दर्जन घायल

पुस्तकों का अनोखा संसार है नई दिल्ली का विश्व पुस्तक मेला 2024, कैसे?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!