योग साधना करना व करवाना ईश्वर की सबसे बड़ी उपासना है : ललित गुप्ता
भारतीय योग संस्थान का दो दिवसीय प्रांतीय योग प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक संपन्न
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा
भारतीय योग संस्थान, दिल्ली के तत्वावधान में योगाश्रम, मिर्जापुर में आयोजित प्रांतीय योग प्रशिक्षण शिविर आज सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। प्रातः 5:00 से 6:30 बजे तक अखिल भारतीय प्रधान माननीय देसराज ने सहज ध्यान का सुंदर अभ्यास करवाया।
सामूहिक साधना में संस्थान के सुयोग्य प्रशिक्षित अधिकारियों द्वारा पद्मासन, गहरे लंबे श्वास, ओम ध्वनि व गायत्री मंत्रोच्चारण के पश्चात कटि चक्रासन, गरुड़ासन, पाद हस्तासन, त्रिकोणासन, जानु शिरासन, उष्ट्रासन, शशक आसन भाग 2 तथा अखिल भारतीय महामंत्री माननीय ललित गुप्ता द्वारा हास्य आसन, सर्पासन, धनुरासन, शलभासन, मत्स्यासन शवासन इत्यादि का सुंदर अभ्यास करवाया गया।
अखिल भारतीय प्रधान देसराज ने साधना सुधार व जिज्ञासा समाधान के साथ-साथ काकी, शीतली तथा उज्जायी प्राणायामों के अभ्यास करवाने के अतिरिक्त कपालभाति जल क्रिया करके दिखाई। मंच संचालन हरियाणा प्रांत के कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार अरोड़ा व चंडीगढ़ प्रांत के माननीय गोपाल सिंह परमार ने किया। पंजाब प्रांत के प्रधान माननीय कुंदन विरमानी ने सामूहिक साधना के लाभ बताए।
संस्थान द्वारा प्रस्तावित हड्डी रोग निवारण शिविर क्यों विषय पर अखिल भारतीय प्रधान देसराज ने बताया कि निष्क्रिय जीवन हड्डियों को कमजोर बना देता है । प्रत्येक व्यक्ति को कभी ना कभी इस रोग से गुजरना पड़ता है । इसलिए संस्थान ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए देश-विदेश स्थित अपने सभी निशुल्क योग साधना केन्द्रों व अन्य स्थान पर हड्डी एवं जोड़ रोग निवारण शिविर लगाने का निर्णय लिया है क्योंकि नियमित योग साधना के अभ्यास से अधिकतम हड्डी व जोड़ों के रोगों से बचाव व उनका निवारण किया जा सकता है।
कार्य विस्तार की प्रेरणा देते हुए महामंत्री ललित गुप्ता ने कहा कि योग साधना करना व करवाना ईश्वर की सबसे बड़ी उपासना है । भारतीय योग संस्थान योग प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से हीरों को तराशने का कार्य करता है।
माननीय देसराज ने साधना, सेवा एवं संस्थान अर्थात पुरुषार्थ विषय पर ज्ञानवर्धक एवं सार गर्भित व्याख्यान दिया। मिथिलेश, मनजीत कौर एवं साथियों ने सुंदर विदाई गीत प्रस्तुत किया । शिविर संयोजक प्रांतीय प्रेस प्रवक्ता, हरियाणा, गुलशन कुमार ग्रोवर ने सभी का धन्यवाद किया। शांति पाठ के साथ खीर प्रसाद एवं स्वादिष्ट तथा पौष्टिक भोजन के साथ शिविर का सुंदर समापन हुआ।
- यह भी पढ़े…………..
- मातृ भूमि के लाखों वीरों की शहादत को समर्पित गांव मसाना में बनेगा पंजाबी धाम : धर्मदेव
- विकसित भारत और विकसित हरियाणा बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक को रहना होगा स्वस्थ : तजेन्द्र सिंह गोल्डी
- माधोपुर महोत्सव में नाम उपनिषद् की रचना हुई: समर्थगुरु सिद्धार्थ औलिया