Breaking

महावीर झंडा जुलूस में करकट की छत गिरने से दर्जनों लोग घायल

महावीर झंडा जुलूस में करकट की छत गिरने से दर्जनों लोग घायल

श्रीनारद मीडिया, मृत्‍युंजय तिवारी, भेल्‍दी, सारण (बिहार):

छपरा जिले के इशुआपुर में बीती रात महावीर झंडा मेला का जुलूस निकाला जा रहा था और इस झंडा मेला में आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम भी था जिसको देखने के लिए सड़क के बगल के छत पर काफी सारे लोग चढ़े हुए थे यह करकट की छत काफी पुरानी थी। और इतने सारे लोगों का बोझ नहीं संभाल सका फल स्वरुप यह छत भरभरा कर बैठ गई और छत पर चढ़े दर्जनो लोग अचानक नीचे आ गए और घायल हो गए हैं|

इन सभी का इलाज इसुआपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में चल रहा है। जबकि कई सारे लोगों का इलाज निजी क्लीनिक में हो रहा है। गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भीमहावीर मेला झंडा जुलूस निकाला जा रहा था। और इसमें भी कई आर्केस्ट्रा ग्रुप भाग ले रहे थे।

और हजारों की संख्या में लोग वहां पर आर्केस्ट्रा का आनंद ले रहे थे तभी अचानक यह घटना हुई। जिसमें करकट की छत भरभरा कर बैठ गई। और काफी सारे लोग घायल हुए हैं। वहीं पुलिस प्रशासन ने घटना इस साल पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

यह भी पढ़े

सीवान में निगरानी विभाग की छापेमारी में नकदी और दस्तावेज बरामद, भूमि उप समाहर्ता गिरफ्तार

बिहार में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन,कहाँ-कहाँ होंगे स्टेशन?

दानापुर आर्मी कैंट एरिया में ‘गोगो’ लेकर घूम रहा था मोहम्मद हाशमी, मिलिट्री इंटेलिजेंस ने पकड़ा तो उगल दिया सारा ‘राज’

लड़की ने किया शादी से इंकार तो सरफिरे आशिक ने घर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, दो आरोपी गिरफ्तार 

पीएम मोदी ने ब्रुनेई की धरती से चीन को दिया कड़ा संदेश

जमीन सर्वे से घर-घर में झगड़े-मुकदमे होंगे- प्रशांत किशोर

पूर्वांचल क्रिकेट क्लब को कालीचरण क्रिकेट अकादमी ने चार विकेट से हराया

Leave a Reply

error: Content is protected !!