जदयू अल्पसंख्यक  के जन संवाद कार्यक्रम  में दर्जनों लोगों ने थामा जदयू का हाथ

जदयू अल्पसंख्यक  के जन संवाद कार्यक्रम  में दर्जनों लोगों ने थामा जदयू का हाथ

जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू के अगुवाई में अल्पसंख्यक विकास यात्रा का किया गया स्वागत

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):


सारण जिला के नगरा   प्रखंड क्षेत्र के नगरा में सोमवार को जदयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ द्वारा अल्पसंख्यक विकास यात्रा के तहत जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष इम्तियाज परवेज ने की.

इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और अल्पसंख्यक समुदाय के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में अल्पसंख्यकों को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं लागू की गई हैं.

शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में अल्पसंख्यकों को प्राथमिकता देकर उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाया जा रहा है. वहीं प्रदेश महासचिव सह अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी मेजर इकबाल हैदर खान ने कहा कि जदयू सरकार ने अल्पसंख्यकों के अधिकार और सम्मान की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए हैं. सरकार की योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचाने के लिए हम सब मिलकर काम कर रहे हैं.

वहीं इस अवसर पर सभा को संबंधित करते हुए जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि नीतीश कुमार सरकार ने बिहार में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए जो विकास कार्य किए हैं,वे अन्य राज्यों के लिए एक उदाहरण हैं.शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने विशेष योजनाएं शुरू की हैं.वहीं कार्यक्रम में मौजूद अन्य नेताओं ने भी अल्पसंख्यकों की तरक्की और उनके अधिकारों की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की.

कार्यक्रम के अंत में जिलाध्यक्ष इम्तियाज परवेज,मंच संचालन सोनू आलम साजिद ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया और कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को जागरूक करना और उन्हें सरकार की योजनाओं से जोड़ना है.

इस मौके पर मुंतजिर खान, रिजवान खान,नफीस खान,मदन सिंह कुशवाहा,ई0 प्रभाष शंकर, सुधाकर भारद्वाज,मो. रेयाजुद्दीन,फैजान खान,रवि प्रकाश,तमन्ना आलम,मिथलेश रॉय,मो0 रेयाजुद्दीन कुरैशी उर्फ भोला भाई ,डब्लू कुरैशी,वसीम अहमद ,सरफराज अहमद, सोनू आलम साजिद,सदाम सिद्दीकी,शकीला बानो,अजमेर खान, आफताब आलम सहित आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े

उत्तराखंड में सभी नागरिकों के समान अधिकार हो गए है,कैसे?

बस कुछ समय बाद पूरे देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागु होगा- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

पीएम मोदी के नेतृत्व से बहुत कुछ सीखा-इंडोनेशियाई राष्ट्रपति सुबियांतो

मेरा DNA भी भारतीय- प्रबोवो सुबियांटो, इंडोनेशियाई राष्ट्रपति

स्वर्गीय आशा शुक्ला को श्रद्धा सुमन अर्पित करते सभी की आँखें नम और दिल भारी था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!