डा0 अरविंद आनंद ने 42 वां जन्‍मदिवस आनंद दिवस के रूप में मनाया

डा0 अरविंद आनंद ने 42 वां जन्‍मदिवस आनंद दिवस के रूप में मनाया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

बिते कल 27 दिसंबर को पूर्ण रूप से धार्मिक और समाजिक सरोकार के माध्यम से प्रसिद्ध  समाजसेवी डॉ अरविंद आनंद   का 42 वां जन्म दिवस हमेशा की तरह आनंद दिवस के रूप में मनाया गया। इस संदर्भ अरविंद आनंद ने सुबह सुबह सिवान कचहरी स्थित दुर्गा मंदिर मे बिगत एक महिना पहले परिणय सूत्र मे बंधी अपनी जीवन संगिनी सौम्या सिंह के साथ पूजा अर्चना किया और निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सिवान के सुपौलि पंचायत स्थित घोरगहिया ग्राम मे टॉवर मैदान मे सिवान सांसद प्रतिनिधि आशुतोष कुमार सिंह के सौजन्य से निशुल्क चिकित्सा शिविर सह मुफ्त दवा वितरण विशाल पैमाने पर किया गया, जिसमे सिवान का बहुचर्चित अस्पताल माँ शैल पुत्री अस्पताल के चेयर मैन डॉ पुनीत सिंह के नेतृत्व मे ऐम्स दिल्ली फेम डॉ बी सिंह, प्रसिद्ध चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ बाबू धन, और आंदर निजी अस्पताल के चेयरमैन डॉ रंजित सोनी ने उपस्थित 350 लोगो को चिकित्सीय परामर्श दिया और उनको मुफ्त मे दवा दिया दिया गया!


उसके तुरंत बाद पास के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के लगभग 300 से उपर बच्चो की उपस्थिति मे चरित्र निर्माण शिविर लगाकर डॉ अरविंद आनंद के द्वारा नेक इंसान बनने और अपने माता पिता और गुरुजनों की बात मानते हुए पढ़ लिखकर बड़ा आदमी बनने तथा जीवन मे कभी भी गाली नही देने हेतु वचन दिलाया गया, उसके पश्चात सभी उपस्थित बच्चो को कॉपी कलम और मिठाईया बांटी गयी, इसी क्रम तीन मोमबत्ति ( सुख ,शांति,समृद्धि) उपस्थित बच्चो, बुजुर्ग महिलाओ व पुरुषों के बीच एक दूसरे को लड्डू खिलाकर जन्म दिन को सेलिब्रेट किया गया!
अंत मे कंबल वितरण के तहत लगभग 300 से उपर जरूररत मंदो को आशुतोष कुमार सिंह, सौम्या सिंह, डॉ अरविंद आनंद, उपेंद्र गिरी, गोलू बाबा सहित सभी अतिथियों द्वारा कंबल समर्पित किया गया, और सबको मिठाईया भी बांटी गयी,व्यास उपेंद्र पांडेय, गायक शंभु सोनी ने गीत गुनगुनाकर सभी लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया!कार्यक्रम के अंतर्गत 500 से अधिक लोगो ने लजीज भोजन का आनंद लिया!
मौके पर राजकिशोर सिंह सांसद प्रतिनिधि , प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय घोरगहिया, समाज सेवी सौम्या सिंह उपेंद्र गिरी, गायक उपेंद्र पांडेय, गायक शम्भू सोनी, स्थानीय नव निर्वाचित मुखिया परमा नंद महतो, भाजपा नेता रविरंजन श्रीवास्तव, अंतराष्ट्रीय मनवा धिकार आयोग के पदाधिकारी विकाश कुमार, विकाश सही, गोलू बाबा, युवा शक्ति से रजनीश कुमार सहीत 6 सदसिय टीम, रंजन सिंह, सत्यम सिंह, राजू सिंह, नवनीत कुमार, सुनील यादव, बी पी सिंह,आदर्श मोहन,सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे,

यह भी पढ़े

औद्योगिक क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा बिहार –  मंत्री

सतवार गांव में रास्‍ता रोके जाने पर महिला ने थाना में आवेदन देकर लगायी गुहार

बड़हरिया में छह पंचायत प्रतिनिधियों का हुआ शपथ ग्रहण, डॉ सरफराज निर्विरोध बने उपमुखिया

बड़हरिया में छह पंचायत प्रतिनिधियों का हुआ शपथ ग्रहण, डॉ सरफराज निर्विरोध बने उपमुखिया

Leave a Reply

error: Content is protected !!