फैलोशिप इन डाइबिटीज़ एंड बेस्ट डॉक्टर इन डायबिटीज अवार्ड से सम्मानित हुए डॉ. आशीष अनेजा

फैलोशिप इन डाइबिटीज़ एंड बेस्ट डॉक्टर इन डायबिटीज अवार्ड से सम्मानित हुए डॉ. आशीष अनेजा

अवार्ड के लिए सिलेक्ट होने वाले हरियाणा के एकमात्र चिकित्सक डा. आशीष अनेजा
इंटरनेशनल डायबिटीज कॉन्फ्रेंस डायबिटीज इंडिया में मिला सम्मान, पूरे इंडिया से सैकड़ों चिकित्सक बनें कांफ्रेंस के साक्षी
कुलपति डॉ. सोमनाथ सचदेवा ने सराहना के साथ डॉ. अनेजा को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैध पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा

चिकित्सा क्षेत्र में डायबिटीज में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी हेल्थ सेंटर के प्रशासक एवं मेडिकल ऑफ़िसर डॉ. आशीष अनेजा को एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल हुए। इस बार विश्व स्तरीय संगठन इंटरनेशनल डाइबिटीज़ सोसायटी डायबिटीज इंडिया के तत्वावधान में डॉ. अनेजा को फैलोशिप इन डाइबिटीज़ एंड बेस्ट डॉक्टर अवार्ड से नवाज़ा गया।

खुशी की बात ये है कि स्वास्थ्यसेवी कार्यों के दम पर इस सम्मान के लिए चयनित होने वाले कुरुक्षेत्र वासी डॉ. अनेजा जिला ही नहीं अपितु हरियाणा के एकमात्र चिकित्सक । कार्यक्रम का आयोजन गुजरात के अहमदाबाद शहर में हुआ, जहां डायबिटीज इंडिया सोसायटी की भारत इकाई के अध्यक्ष डॉ बंसी साबू और कई इंटरनेशनल डायबिटीज मेंबर्स द्वारा डॉ. अनेजा को फैलोशिप एंड बेस्ट डॉक्टर अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान देश-विदेश के सैकड़ों चिकित्सक इंटरनेशनल कान्फ्रेंस के साक्षी बनकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते नज़र आए। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ सोमनाथ सचदेवा ने डॉ अनेजा के सेवाभाव और डायबिटीज में रिसर्च को सराहा और फैलोशिप एंड बेस्ट डॉक्टर अवार्ड के लिए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

गौरतलब है कि डॉ. आशीष अनेजा पिछले कुछ वर्षों में कर्मचारियों तथा आमजन की स्वास्थ्य रक्षा के लिए विभिन्न स्थानों पर डाइबिटीज़ पर आधारित पांच सौ (500) से अधिक शिविर लगा चुके हैं। शिविरों में हजारों मरीज़ों का बीपी, ब्लड शुगर सहित स्वास्थ्य निरीक्षण करके मुफ्त दवाईयां बांटी गई। साथ ही निजी केंद्रों पर महंगी दरों पर होने वाले न्यूरोपैथी, ब्रेन एंड स्पाइनल, लीवर स्कैन, स्पाइरोमेट्री, बीएमडी, ईसीजी तथा कैंसर इत्यादि के टेस्ट भी निःशुल्क उपलब्ध कराए।

इसके अलावा सामाजिक एवं बौद्धिक मंचों पर डाइबिटीज़ के प्रति जागरूकता को लेकर विशेष व्याख्यान तथा रिसर्च जर्नल आदि भी जनसेवार्थ समर्पित किए गए। वहीं दो पुस्तकें प्रकाशित करके बेक्टीरिया, वायरस जैसे रोगाणुओं पर विस्तृत चर्चा के साथ उनके प्रभाव एवं निष्क्रियता की ओर इशारा किया। इन्हीं विशेषताओं और स्वास्थ्य क्षेत्र में दिए प्रशंसनीय योगदान को देखते हुए उन्हें ख़ास अवार्ड के काबिल समझा गया। डॉ. आशीष अनेजा ने फैलोशिप इन डाइबिटीज़ एंड बेस्ट डॉक्टर अवार्ड मिलने के लिए सबका दिल से धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!