Breaking

कोरोना महामारी में  रोगियों के हमदर्द बने डॉ आशुतोष दिनेंद्र

कोरोना महामारी में  रोगियों के हमदर्द बने डॉ आशुतोष दिनेंद्र

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

सीवान से बाहर रहते हुए प्रतिदिन सैकडों लोगों का कर रहे हैं निशुल्‍क ईलाज

 

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

आज पूरा देश कोराना महामारी से प्रभावित है। हर व्‍यक्ति अपने आप को सुरक्षित रखने को सोंच रहा है। कोरोना महामारी के अतिरिक्‍त अन्‍य बीमारियों से भी लोग परेशान है। लेकिन ऐसे लोग करें तो क्‍या करें। क्‍योंकि  बड़े निजी अस्‍पतालों को छोड़  निजी डॉक्‍टर अपना क्लिनिक बंद कर कर इस महामारी से बचने के लिए होम कोरेन्‍टाइन हो गये है। होना भी चाहिए हर व्‍यक्ति का अपना परिवार है और परिवार ही सब कुछ है। लेकिन ऐसे में बीमार मरीज परेशान है तो उनकी भी परेशानी देखने वाले सीवान में एक युवा डॉक्‍टर है जो दिन रात सेवा कर रहे है। इस वैश्‍विक कोरोना महामारी में   रोगियों का

हमदर्द बन गया है।

विगत तीन दिन से मेडिकल कॉलेज में डयूटी पड़ जाने के कारण क्लिनिक नहीं खोल रहे है लेकिन इसके बावजूद प्रतिदिन सैकडों लोगों का इलाज  कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं सीवान के प्रसिद्ध फिजीशियन डा0 आशुतोष दिनेन्‍द्र की। डा0 आशुतोष दिनेन्‍द्र सीवान से बाहर रहने के बावजूद मरीजों की निशुल्‍क सेवा कर रहे है। चाहे वह कोरोना पोजेटिब मरीज हो या अन्‍य मरीज। उनके मोबाइल नंबर  8969223626 पर मरीज  व्‍हाटसप पर अपनी परेशानी लिख कर भेज दे रहे है। मैसेज मिलते ही डॉक्‍टर साहब रोगी को दवा और उसके परहेज आदि व्‍हाटसप पर भेज दे रहे हैं। जरूरी रहने पर संबंधित जांच भी कराने का सलाह दे रहे हैं। रोगी भी जांच रिपोर्ट भेज कर अपनी ईलाज करवा रहे हैं।  श्रीनारद मीडिया के द्वारा रोग से परेशान दर्जनों रोगियों का ईलाज  डा0 दिनेन्‍द्र से संपर्क स्‍थापित कर करवाया। इनमें कई लोग ऐसे थे जिनकों आज दो सप्‍ताह से बुखार, खांसी  आदि परेशानी था। शहर के अन्‍य किसी डाॅक्‍टर  से ईलाज करवा रहे थे लेकिन लाभ न होने पर इनसे संपर्क कर अपना ईलाज करवा अपने आप को पहले से स्‍वस्‍थ्‍य महसूस कर रहे हैं।

इस संबंध में डा0 आशुतोष दिनेन्‍द्र से बात की गयी तो उन्‍होंने बताया कि प्रति दिन सैकड़ों मैसेज आने से मोबाइल का मेमोरी फुल हो गया है सिर्फ सिवान  ही नहीं गोपालगंज, छपरा, पटना गोरखपुर, लखनऊ, बनारस, गुजरात, दिल्ली, मुंबई शहर  मेे रह रहे लोग बीमार होने पर वहां से अपने संबंधी के माध्‍यम से इनके पास जांच रिपोर्ट व परेेशानी  लिख कर मैसेज कर रहे है। स्‍वस्‍थ्‍य होने के बाद वे लोग फोन करके, मैसेज से थैंक्‍स भी बोल रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि सेवा मेरी पहली प्राथमिकता है।   उन्‍होंने कहा कि इस वैश्‍विक महामारी में अगर हम सेवा भाव नहीं रखेंगे तो फिर मानवता रह कहां जाएगी। उन्‍होंने स्‍वास्‍थ्‍य सेवा से जुडे लोगों से अपील किया कि इस महामारी का लाभ कमाने के लिए कम सेवा भाव से अधिक करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को बचाया जा सके।

डा0 दिनेन्‍द्र ने कहा कि कोई भी परेशान मरीज उनके व्‍हाटसप नंबर 8969223626  अपना जांच रिपोर्ट व परेशानी लिखकर  बे हिचक मैसेज कर सकते हैं। उनके जांच व परेशानी काेे देखकर दवा का नाम आदि लिखकर उनके मोबाइल पर भेज दिया जाएगा।

क्‍या कहते हैं रोगी *

पचरूखी के भटवलिया के सुष्‍मा देवी बुखार व कमजोरी से परेशान थी उनके मोबाइल पर जांच रिपोट व परेशानी लिखकर भेजी उन्‍होंने तुरंत दवा बता दी। उन्‍होंने कहा कि डॉक्‍टर साहब इस  पृथ्‍वी के साक्षात भगवान है।

सीवान अयोध्‍यापुरी के एमके सिंह एक सप्‍ताह से बुखाार से परेशान थे उन्‍होंने बताया कि उॉक्‍टर साहब ने पहले कोरोना जांच कराने को कहा । जांच करा  रिपोर्ट भेजा निगेटिब थे उन्‍होंने दवा लिखकर भेजा दो दिन बाद अपने आपको स्‍वस्‍थ्‍य महसूस करने लगा। उन्‍होंने कहा कि डॉक्‍टर साहब को ईश्‍वर हमेशा खुश रखें।

मालवीय नगर निवासी संजय जी बनारस से ईलाज करवा रहे थे अचानक तबीयत बिगड गयी कोरोना को लेकर बनारस जाना संभव नहीं था। उन्‍होंने डॉक्‍टर साहब से व्‍हाटसप पर संपर्क किया उनके बताये अनुसार दवा खाकर पहले से ज्‍यादा स्‍वस्‍थ्‍य महसूस कर रहे हैं।

ऐसे सैकड़ों लोग है जिनकी सेवा डा आुशतोष दिनेन्‍द्र कर रहे है। अगर आपके आस पास कोई बीमारी से परेशान है तो उसकी सेवा इनके माध्‍यम से जरुर करें।

 

यह भी पढ़े

सड़क दुर्घटना में घायल का इलाज कराने आये युवकों ने की चिकित्सक संग मारपीट

जहाज से इजराइल जा रहे सोनपुर का युवक बीच समुद्र से लापता, नहीं मिला सुराग तो छपरा सांसद ने किया पहल 

प्रेम संबंधों का विरोध करने पर गया में महिला ने पार कर दी हद, पढ़ कर रह जायेंगे दंग 

सनकी पति ने दूसरी शादी का विरोध करने पर पत्‍नी व बेटी को जिंदा जलाया 

हुसैनगंज बीडीओ मनीषा प्रसाद की कोरोना से हो गई मौत

Leave a Reply

error: Content is protected !!