दाहा नदी पुल के जल्दी निर्माण के लिए डॉ रामेश्वर ने संभाला मोर्चा , प्लुरल्स पार्टी और सोसाइटी हेल्पर ग्रुप के साथ निकाली संयुक्त साइकिल यात्रा

दाहा नदी पुल के जल्दी निर्माण के लिए डॉ रामेश्वर ने संभाला मोर्चा , प्लुरल्स पार्टी और सोसाइटी हेल्पर ग्रुप के साथ निकाली संयुक्त साइकिल यात्रा

श्रीनारद मीडिया,रोहित मिश्रा,स्टेट डेस्क

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

सीवान की लाइफ लाइन कही जाने वाली दाहा नदी पुल में हुए भ्रष्टाचार का मुद्दा गरमा गया हैं। रविवार को डॉ रामेश्वर कुमार के नेतृत्व में प्लुरल्स पार्टी और सोसाइटी हेल्पर ग्रुप के समाजसेवियों ने सैकड़ो की संख्या में साइकिल यात्रा निकाल कर पुल निर्माण में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन किया और जम कर नारे बाजी किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे प्लुरल्स पार्टी के नेता और सीवान के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ रामेश्वर कुमार ने सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की करोड़ो के लागत से बनी इस पुल का 10 साल के अंदर इस तरह क्षतिग्रस्त हो जाना सरकार और प्रशासन के निक्कमे होने का सबूत दे रहा हैं। उन्होंने कहा की सरकार और प्रशासन की इतने बड़े मुद्दे पर चुपी और निष्क्रियता यह संकेत देता हैं की इस लूट- पाट में ये और इन्ही के लोग संलिप्त हैं। उन्होंने बताया की पूर्व में सरकार को निष्पक्ष जाँच करके करके दोषियों पर कार्यवाही करने तथा पुल के जल्दी मरम्मत के लिए पत्र लिख चुके हैं और अगर दो माह के अंदर परिचालन शुरू नहीं हुआ तो बड़े आंदोलन के संकेत भी दिये। वही प्लुरल्स पार्टी के जिलाध्यक्ष संदीप सारांश ने कहा की सीवान और बिहार के लिए ये बड़ी दुर्भाग्य की बात हैं की एक तरफ जहाँ पूरी दुनिया यहाँ तक की हमारा पड़ोसी राज्य भी शहर के बीच से गुजरने वाली नदियों पर रिवर फ्रंट बना रही हैं वही हमारी निक्कमी सरकार एक ढंग का पुल भी नहीं बना पा रही। पुल का उदघाटन करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा की नीतीश जी अभी सरकार बचाने में लगे हैं वो पुल नहीं बचा सकते। मौके पर मौजूद सोसाइटी हेल्पर ग्रुप के संस्थापक अनमोल कुमार ने कहा की समाज हित के हर मुद्दे पर हम और हमारी टीम सीवानवाशियों के लिए आवाज बुलंद करती रहेंगी और किसी भी परिस्तिथि में हमलोग सीवान में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेंगे। समाजसेवी विकाश कुमार ने कहा की सरकार और प्रशासन के खिलाफ लोग आक्रोशित हैं तथा जल्दी परिचालन स्टार्ट ना होने के संबंध में आंदोलन और तेज होगा। उन्होंने डॉ रामेश्वर कुमार के तत्काल पीपा पुल निर्माण के माँग का समर्थन करते हुए कहा की सरकार को इस पर विचार कर जल्दी व्यवस्था करना चाहिए । वरिष्ठ अधिवक्ता और पार्टी के डिप्टी सेक्रेटरी आशीष विजयादित्या ने कहा की राजेंद्र प्रसाद जी के धरती पर इस तरह का भ्रष्टाचार बेहद शर्मनाक हैं, शासन और प्रशासन को इस पर कड़े कदम उठाने की जरूरत हैं। मौके पर जिला सचिव शाह गुलरेज, डिप्टी सेक्रेटरी प्रीतम राय, गोपालगंज के जिलाध्यक्ष राज सोनी, उमेश जी, नीरज सिंह, आशुतोष भरद्वाज, मयंक श्रीवास्तव, विकाश राय, विशाल कुमार, रोहित ठाकुर, दीपक कुमार, सोनू पासवान, तथा सोसाइटी हेल्पर ग्रुप के दर्जनों समाजसेवी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!