डॉ. शशिकांत राय का प्रतिष्ठित एन ए एस आई (NASI) सदस्यता हेतु चयन, विज्ञान जगत में खुशी की लहर
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतीहारी के जैव प्रौद्योगिकी विभाग में सहायक प्राध्यापक डॉ. शशिकांत राय को विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज, इंडिया (NASI), प्रयागराज का सदस्य चुना गया है। यह चयन देश के अग्रणी वैज्ञानिकों में उनकी गणना का प्रतीक है और बिहार सहित पूरे देश के लिए गर्व की बात है।
दरौली प्रखंड क्षेत्र के बेलांव गांव निवासी डॉ. राय वरू 2014 में पीएचडी पूर्ण करने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, मुंबई में वैज्ञानिक के रूप में कार्य किया। वर्ष 2016 में वे महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय से जुड़े। उन्होंने फरवरी 2023 से फरवरी 2025 तक अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो, अंशूट्ज़ मेडिकल कैंपस में पोस्टडॉक्टोरल अनुसंधान किया।
उनके उत्कृष्ट शोध कार्यों के लिए उन्हें ICMR-DHR अंतरराष्ट्रीय युवा वैज्ञानिक पुरस्कार (2019 और 2022), अयनांग विश्वविद्यालय (चीन) का युवा वैज्ञानिक पुरस्कार, और रिलायंस इंडस्ट्रीज से सर्वश्रेष्ठ शोधकर्ता पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। इनकी धर्म पत्नी रजनी राय भी देश के प्रतिष्ठित शोध संस्थान NIPER हाजीपुर में वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत हैं। डॉ राय मूलतः सिवान जिले के बेलांव गांव के निवासी हैं । इनके पिता का नाम स्वर्गीय सिकंदर राय है।
NASI सदस्य बनने पर अमेरिका से डॉ. अशुतोष कुमार, डॉ. अमरेन्द्र अजय, डॉ. हनमंत गायकवाड़, डॉ. निशांत राणा समेत कई वैज्ञानिकों ने उन्हें बधाई दी है। उनके स्कूली मित्र विनय भारती, संजय सिंह, और रविंद्र पांडेय ने भी हर्ष व्यक्त किया है।
प्रोफेसर ओमप्रकाश राय, श्री अखिलेश सिंह, डॉ बसंत नारायण सिंह, डॉ रामानंद भारती, प्रोफेसर मृत्युंजय यडवेन्दु, प्रोफेसर अंजनी श्रीवास्तव, प्रोफेसर श्रीधर सत्यकाम, प्रोफेसर अभिजीत कुमार तथा शुभम कुमार भी शुभकामना दिए।
डॉ. राय ने इस सम्मान को अपने शिक्षकों, साथियों और परिवार को समर्पित किया है।
यह भी पढ़े
अंतरजिला वाहन चोर गिरोह का उद्भेदन, मुंगेर से चोरी हुई दो ट्रैक्टर को हाजीपुर से किया बरामद
कुख्यात अपराधी मुकेश पाठक गिरफ्तार, जमीन कब्जा और अपहरण मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जैस्मीन अचानक एक्टिंग छोड़ कर क्यों हो गई अंडरग्राउंड?
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए पीसी मोदी होंगे चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी
प्रखंड संसाधन केंद्र एकमा में इको क्लब संचालन को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित