डा. श्रेयक गर्ग ने यूपीएससी की परीक्षा में 35 वां रैंक हासिल कर अग्रवाल समाज का सम्मान बढ़ाया है : सत्य प्रकाश गुप्ता

डा. श्रेयक गर्ग ने यूपीएससी की परीक्षा में 35 वां रैंक हासिल कर अग्रवाल समाज का सम्मान बढ़ाया है : सत्य प्रकाश गुप्ता

श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत ने यूपीएससी की परीक्षा में 35 वां रैंक हासिल करने पर डा. श्रेयक गर्ग को किया सम्मानित 

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा

यूपीएससी की परीक्षा में 35 वां रैंक हासिल करने वाले  डा. श्रेयक गर्ग का कुरुक्षेत्र पहुंचने पर श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के पदाधिकारियों एवं समाज के अन्य गणमान्य लोगों ने जोरदार स्वागत किया एवं सम्मानित किया। इस मौके पर श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष कपिल मित्तल एवं कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार मित्तल सहित अन्य गणमान्य लोगों के साथ डा. श्रेयक गर्ग के नाना मोहन लाल अग्रवाल, मामा अभिनव अग्रवाल एवं मामी दीप्ती गुप्ता भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला, अशोक गर्ग, मुनीष मित्तल, संजीव गर्ग, विजय गर्ग, अजय गुप्ता इत्यादि भी मौजूद थे। प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता ने डा. श्रेयक गर्ग का फूल मालाओं, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह के साथ सम्मान किया। उन्होंने कहा कि डा. श्रेयक गर्ग ने अग्रवाल समाज का सम्मान बढ़ाया है।

गुप्ता ने कहा कि अग्रवाल समाज के बच्चों ने हरियाणा सहित अन्य राज्यों से भी यूपीएससी की परीक्षा पास करने के साथ पूरे देश में श्रेष्ठ स्थान हासिल किए हैं। देश की श्रेष्ठ प्रशासनिक सेवा में अग्रवाल समाज के बच्चों के सफल रहने पर समाज को भी मजबूती मिलती है।  डा. श्रेयक गर्ग दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय मुरथल में डीन एवं प्रो. आरके गर्ग के मेधावी पुत्र हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!