भभुआ में स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहा था मादक पदार्थ का कारोबार, 26 ग्राम मादक पदार्थ के साथ 5 गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के भभुआ में स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहा था मादक पदार्थ का कारोबार, 26 ग्राम मादक पदार्थ के साथ 5 धराए कुदरा(कैमूर)। स्पोर्ट्स स्टेडियम खेलकूद के लिए होता है, जिससे लोगों की सेहत भी बनती है। हालांकि कुदरा प्रखंड मुख्यालय स्थित निशान सिंह स्टेडियम में सेहत को नुकसान पहुंचाने वाले मादक पदार्थ का कारोबार चल रहा था।
इस बात की सूचना पर पुलिस ने स्टेडियम में छापेमारी कर पांच लोगों को हेरोइन की तरह के मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार किए गए लोगों में कुदरा वार्ड संख्या 9 के गुड्डू सिंह का पुत्र हर्ष कुमार, शिवपुर (चिलबिली) के कपिल बिंद का पुत्र राजेश कुमार, स्व शिवचरण बिंद का पुत्र बजरंगी कुमार व लक्ष्मण बिंद का पुत्र पप्पू
बिंद तथा रोहतास जिला के चेनारी थाना क्षेत्र के उगहनी गांव के पारस नाथ पासवान का पुत्र सुधीर कुमार पासवान शामिल बताए गए हैं।
थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि इन लोगों के पास से 26.07 ग्राम हेरोइन की तरह का मादक पदार्थ बरामद किया गया। इसके साथ ही इन लोगों के पास से एक मोबाइल फोन एवं 7600 रुपये नगद भी बरामद किये गये। थानाध्यक्ष ने बताया कि स्टेडियम में पूरब दिशा में मौजूद शेड के पास से आरोपितों की गिरफ्तारी हुई।
यह भी पढ़े
नवगछिया थाना के एलटीएफ प्रभारी की मौत
गरखा में आपसी विवाद में घटित हत्याकांड के घटनास्थल का एसएसपी ने किया निरीक्षण
अंतरजिला वाहन चोर गिरोह का उद्भेदन, मुंगेर से चोरी हुई दो ट्रैक्टर को हाजीपुर से किया बरामद
कुख्यात अपराधी मुकेश पाठक गिरफ्तार, जमीन कब्जा और अपहरण मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जैस्मीन अचानक एक्टिंग छोड़ कर क्यों हो गई अंडरग्राउंड?
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए पीसी मोदी होंगे चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी
प्रखंड संसाधन केंद्र एकमा में इको क्लब संचालन को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित